img-fluid

टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! पिछले 10 मैचों में सिर्फ एक फिफ्टी, नंबर-1 बैटर की फॉर्म बिगड़ी

January 09, 2026


नई दिल्ली :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup)में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. भारतीय टीम(Indian team) ने इस महामुकाबले(mega match) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था. वर्ल्ड कप से पहले भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand)के साथ 5 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो वार्मअप की तरह होगी.वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम पर अगर नजर डालें तो टीम बहुत संतुलित दिख रही है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई देखने को मिल रही है. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत की चिंता बढ़ा दी है दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज(number-1 T20 batsman) अभिषेक शर्मा ने. अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) इस दौरान बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
आंकड़े दे रहे गवाही
इसके बाद अभिषेक ने साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली. लेकिन पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा. इस सीरीज में उनका हाईएस्ट स्कोर 35 रन रहा. विजय हजारे के पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ अभिषेक केवल 8 रन बना सके. वहीं गेंदबाजी में उनकी सरफराज ने जमकर कुटाई भी की.

वर्ल्ड कप मिशन के लिए चिंता का सबब

अभिषेक का ये फॉर्म इसलिए भी चिंता का सबब है क्योंकि गिल की गैरमौजूदगी में अभिषेक के ऊपर ठोस शुरुआत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. एशिया कप में उनके अंदाज को सभी ने देखा था. उनके नाम का एक खौफ है. लेकिन अगर उनका बल्ला खामोश रहा तो फिर ये चिंता की बात होगी. क्योंकि कप्तान सूर्या भी फॉर्म में नहीं हैं. तिलक वर्मा की फिटनेस पर भी संदेह है. वहीं, ईशान किशन का रोल अभी तय नहीं है, जबकि संजू की पोजिशन भी बदली जाती रही है. ऐसे में अभिषेक का फॉर्म में होना जरूरी है.
भारत vs न्यूजीलैंड शेड्यूल
11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर
21 जनवरी: पहला टी20, नागपुर
23 जनवरी: दूसरा टी20, रायपुर
25 जनवरी: तीसरा टी20, गुवाहाटी
28 जनवरी: चौथा टी20, विशाखापत्तनम
31 जनवरी: पांचवां टी20, तिरुवनंतपुरम

 


  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन (विकेटकीपर).

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम ही भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भी खेलती नजर आएगी.

    Share:

  • अमेरिका में मिला 11 करोड़ साल पुराना 'शाकाहारी डायनासोर' का कंकाल

    Fri Jan 9 , 2026
    वाशिंगटन । अमेरिकी के टेक्सास (Texas, USA) में डायनासोर की पुरानी हड्डियों की एक बहुत बड़ी खोज सामने आई है. वैज्ञानिकों को टेनोन्टोसॉरस (Tenontosaurus) नाम के डायनासोर के अवशेष मिले हैं जो पूरी तरह शाकाहारी था. यह डायनासोर लगभग 11.5 करोड़ साल पहले धरती पर रहता था. इस खोज से पता चलता है कि डायनासोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved