
इन्दौर। खंडवा रोड (Khandwa Road) पर भीषण सडक़ हादसे (road accident) में एक महिला (woman) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला बाइक पर सवार होकर जार ही थी। उक्त बाइक पर दो अन्य पुरुष (Men) भी सवार थे। आपस में सभी रिश्तेदार (Relative) बताए जा रहे हैं।
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि किस वाहन ने टक्कर मारी है। सिमरोल टीआई अमित भाभर ने बताया कि कनाड गांव के पास हादसा हुआ। देर रात को बाइक पर सवार होकर दो पुरुष और एक महिला यहां से गुजर रहे थे, तभी किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। एम्बुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए महू ले जाया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को राहगीरों ने बताया कि एक कार वाले ने तीनों को टक्कर मारी और मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved