
इंदौर। इंदौर (Indore) में एक कार सवार (Car Rider) ने चोइथराम (Choithram) सब्जी मंडी से भोलाराम (Bhola Ram) तक एक बाइक (Bike) को घसीटते हुए लाया। यह घटना आज रविवार प्रातः 8.20 की है। एक्सीडेंट (Accident) ग्रहसित बाइक पूरी तरह से टूट चुकी है।
बाइक पर 1 युवक सवार था जिसे सर पर गहरी चोट आई है। वही एक्सीडेंट करने वाले वाहन में 2 युवतियां और 1 युवक सवार थे साथ ही पीछे की सीट पर शराब की बोतल भी मिली है। हादसा होते ही लोगो ने वाहन और वाहन चालक को घेर लिया। बताया जा रहा है चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। मौके पर तुरंत लोगो ने पुलिस को बुला लिया था। अब पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved