img-fluid

‘सितारे जमीन पर’ के रीमेक पर बोले आमिर; “मुझे कोई दिक्कत नहीं “

June 02, 2025

मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म सितारे जमीन पर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने स्पेनिश फिल्म चैंपियंस (Champions) के क्लिप्स शेयर करते हुए कहा कि आमिर खान की ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म का रीमेक है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई लोगों ने बॉलीवुड की आलोचना भी की थी। अब आमिर खान ने एक इंटरव्यू में फिल्मों के रीमेक और अडैप्शन्स को लेकर बात की। उन्होंने सितारे जमीन पर के रीमेक को लेकर भी बात की।

सितारे जमीन के रीमेक पर क्या बोले आमिर खान
आमिर खान ने सितारे जमीन के रीमेक पर कहा कि जब उन्होंने चैंपियंस देखी तो उन्हें लगा कि वो तारे जमीन पर का पार्ट 2 देख रहे हैं। आमिर ने कहा, “उसी स्पेस में मैं आगे जाकर बहुत बड़ी चीज कहने जा रहा हूं, जो हिंदुस्तान के लोगों को समझना जरूरी है। अब ये हिंदुस्तान के लोग वो स्पैनिश फिल्म क्या देखेंगे? स्पैनिश फिल्म कितने लोग देखेंगे इंडिया में? या उससे सीखेंगे तो लिहाजा मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे रीमेक बनाने में कोई दिक्कत नहीं है।”



आमिर बोले उन्हें नहीं रीमेक से दिक्कत
राज शमानी के इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, “मुझे कोई दिक्कत नहीं है रीमेक करने में, मुझे नहीं लगता मेरी क्रिएटिविटी कम हो रही है बिल्कुल भी, क्योंकि मैं अपने लिए तो नया काम कर रहा हूं। किसी और ने ये कहानी बनाई है, अब मैं इसे अपना नजरिया दे रहा हूं और ये टीम अपना नजरिया इसे दे रही है और हम अपनी एनर्जी इसमें फूंक रहे हैं। वो पूरी तरह उस टीम से अलग है, जो उसने किया है।”

शेक्सपियर प्ले पर क्या बोले आमिर खान
आमिर खान ने आगे कहा, “शेक्सपियर आजतक लोग करते हैं, आजतक नाटकों में नंबर 1 प्ले दुनिया का शेक्सपियर है और आज तक हर भाषा में लोग शेक्सपियर करते हैं। उसके लिए हम कहते हैं, वाह! शेक्सपियर कर रहे हैं। क्यों भाई? रीमेक है वो, उसे बंद करो। आप अपना नाटक लिखो, शेक्सपियर क्यों कर रहे हो आजतक? 400 साल हो गए और अभी तक शेक्सपियर कर रहे हो आप। वो भी तो रीमेक है ना, कहानी किसी और ने लिखी है, 1000 लोग बना चुके हैं।

गजनी के रीमेक पर क्या बोले आमिर खान
आमिर खान ने कहा, “रीमेक्स की जो चर्चा है वो बहुत फिजूल लगती है। इसमें मैं विश्वास ही नहीं करता हूं। मैं जब गजनी कर रहा हूं, वो तो तमिल में मुरुगादॉस बना चुका है, आप दोबारा गजिनी कर रहे हो। नहीं, लेकिन मैं अपनी नजर से कर रहा हूं, मेरे दर्शकों के लिए मैं अपनी एनर्जी उसमें डालकर दिखा रहा हूं। तो मुझे लगता है मेरा काम उससे अलग ही है। उसने जो बनाया है, वो अच्छा ही बनाया है, लेकिन हमने जो बनाया है उसमें एक अलग क्वालिटी है।”

आमिर खान बोले- “अगर रीमेक में लोगों को इतनी प्रॉब्लम है तो सबसे पहले शेक्सपियर बंद करो। सबसे पुराना रीमेक तो वो है, जो हर लोग हजारों-लाखों लोग कर रहे हैं। लोग उसकी तारीफ करते हैं। ये डबल स्डैंडर्ड नहीं हुआ? शेक्सपियर करूंगा तो लोग वाह-वाह करेंगे और अगर मैंने स्पैनिश फिल्म का रीमेक लिया तो नहीं। क्यों स्पैनिश वाले कुछ गलत कर रहे हैं क्या? तुम्हारा खून-खून और हमारा खून पानी। ये सब बकवास है।”

Share:

  • 1 साल से बंधक थी असम की लड़की, होटल में BJP नेता करवाता था गंदा काम; ऐसे बची

    Mon Jun 2 , 2025
    जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) के एक और नेता के खिलाफ रेप (Rape) व एक युवती को बंधक बनाकर जिस्मफरोशी कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता असम (Assam ) की रहने वाली है और उसे बीजेपी नेता अपने होटल में मैनेजर बनाने का झांसा देकर बुलाया था. आरोपी नेता के चंगुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved