img-fluid

आप नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अजमेर शरीफ दरग़ाह पर जियारत की

August 17, 2024


अजमेर । आप नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP leader Rajya Sabha MP Sanjay Singh) अजमेर शरीफ दरग़ाह पर (At Ajmer Sharif Dargah) जियारत की (Paid Obeisance) । उन्होंने सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन चिश्ति रहमातुल्लाह अलेही की दरग़ाह पर हाज़री दी और शुकराना की चादर फूल पेश कर ज़िंदगी मे क़ामयाबी की दुआ मांगी।


अजमेर दरगाह पहुंचे संजय सिंह का स्थानीय आप कार्यकर्ताओ समेत ख़ादिम ने स्वागत किया और उनसे चर्चा भी की। संजय सिंह अपनी निजी यात्रा पर अजमेर पहुंचे थे और उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इन सब को दरग़ाह ज़ियारत सैय्यद नईम चिश्ति ने कराई जबकि हाज़री के बाद संजय सिंह अंजुमन सैय्यद जादगान के पूर्व सचिव सैय्यद वाहिद हुसैन अंगारा शाह से मुलाकात करने उनकी गद्दी पर पहुंचे। जहां अंगारा शाह और उनके बेटे सैय्यद मुमशाद चिश्ति ने उनका इस्तख्बाल किया और विशेष चर्चा की।

दरग़ाह में आम आदमी पार्टी के लीडर संजय सिंह बेहद सादगी और अदब के साथ नज़र आये। दरग़ाह शरीफ की तरफ से उन्हें दस्तारबन्दी कर तबर्रुक भी भेंट किया गया। संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अपने नेता दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के हक़ में और अपनी ज़िंदगी मे क़ामयाबी और घर परिवार में सुख शांति की दुआ मांगी है ।

Share:

  • विनेश फोगाट को मिली खुशखबरी, भारत पहुंचते ही कोर्ट ने उनके पक्ष में सुनाया फैसला

    Sat Aug 17 , 2024
    नई दिल्ली: महिला पहलवान विनेश फोगाट (Women wrestler Vinesh Phogat) पेरिस से भारत लौट आई हैं. उनके लिए पिछले कुछ दिन काफी दर्द भरे रहे हैं. पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में मेडल पक्का करने के बाद भी वह खाली हाथ अपने देश लौटी हैं. लेकिन भारत आते ही उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिली है. विनेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved