img-fluid

इलाज जनता तक पहुंचे… गोवा में AAP का हेल्थ मॉडल, 800 हेल्थ कैंपों में 20,000 से ज्यादा मरीज स्वस्थ

December 02, 2025

डेस्क: आम आदमी पार्टी का कहना है कि गोवा में लंबे समय से एक कमी महसूस होती रही है, स्वास्थ्य सेवाएं हर घर तक नहीं पहुंच पाती थीं. लोगों को छोटी-सी बीमारी के लिए भी शहर के बड़े अस्पतालों तक जाना पड़ता था. टाइम, पैसा और ऊपर से महंगी दवाएं, आम लोगों के लिए इलाज एक तनाव बन चुका था. सरकारें आईं और गईं, भाषण और वादे बहुत हुए, लेकिन लोगों की बीमारी और परेशानियां वहीं की वहीं रहीं.


आप के मुताबिक हमारी पार्टी ने एक अलग और जमीन से जुड़ा कदम उठाया. हमारा मिशन है- इलाज जनता तक पहुंचना चाहिए, जनता को अस्पताल तक नहीं. इसी सोच के साथ गोवा में बड़े पैमाने पर हेल्थ कैंप लगाए गए, जहां इलाज सीधे लोगों तक पहुंचा. आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. 800 से ज्यादा हेल्थ कैंप आयोजित हुए, और 20,000 से अधिक मरीजों का फ्री या बेहद सस्ते में इलाज हुआ.

आप का कहना है हमारा मिशन है- न लंबी लाइनें, न सिफारिश सीधा इलाज, सीधे लोग. आप ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. आप ने कहा की बीजेपी ने बजट और घोषणाओं की बात तो बहुत की, लेकिन जनता को फायदा नहीं मिला. कभी डॉक्टर नहीं मिले, कभी दवा नहीं मिली, कई जगह अस्पताल तक का रास्ता ही लंबा था. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने प्रचार नहीं, काम किया. और यह काम अब हर मोहल्ले और गांव में महसूस किया जा सकता है. लोग बताते हैं कि हेल्थ कैंप कब होते हैं, कौन-सा इलाज मिलता है, कौन-सी दवा फ्री में उपलब्ध है. जो चीज पहले कल्पना जैसी थी, आज वह हकीकत है.

Share:

  • ‘मोबाइल मत देखो…’ पिता की इस बात से नाराज हुआ 20 साल का बेटा, कर ली आत्महत्या

    Tue Dec 2 , 2025
    पूर्णियां: पूर्णियां मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. डॉक्टरों के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए. मामला बिगड़ता देख आपातकालीन सायरन को बजाया गया, जिसके बाद भारी संख्या में सुरक्षा गार्डो ने आकर मोर्चा संभाला और स्थिती को नियंत्रण में किया. दरअसल, डांट फटकार से नाराज लड़के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved