img-fluid

आराध्या ने शाहरुख के बेटे अबराम को किया हग, जानें वीडियो वायरल पर लोगों का रिएक्शन

December 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School)ने हाल ही में एनुअल डे इवेंट आयोजित (Held)किया जिसमें तमाम सेलेब्रिटीज (celebrities)और उनके बच्चे परफॉर्म (perform)करते नजर आए। शाहरुख खान के बेटे अबराम और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या समेत कई स्टारकिड्स ने लोगों का ध्यान खींचा। ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और अब इसी इवेंट में आराध्या बच्चन के अबराम को गले लगाने का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

जब अबराम को आराध्या ने लगाया गले


रविवार को इंटरनेट पर आए इस वीडियो में आप शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन के साथ डांस करते देख सकते हैं। बच्चे बहुत जॉली मूड में दिख रहे हैं और डांस के दौरान आराध्या बच्चन अबराम को गले भी लगाती हैं। इस वीडियो को ढेरों लोगों ने सोशल मीडिया पर रीशेयर किया है।

वीडियो पर कैसा है लोगों का रिएक्शन?

इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, “शाहरुख खान ने 9 साल पहले कहा था कि अबराम और ऐश्वर्या राय की बेटी अगली स्क्रीन कपल हो सकती हैं, लेकिन यहां तो मुझे भाई-बहन वाली फीलिंग आ रही है।” एक शख्स ने लिखा- कितना प्यारा वीडियो है यह। दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कितने क्यूट लग रहे हैं साथ में दोनों।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में की तारीफ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस इवेंट में मौजूद थे और बहुत मस्ती के साथ म्यूजिक पर झूमते दिखाई पड़े थे। नातिन की लाइव एक्टिंग परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “मैं फिर आपके साथ होऊंगा… आराध्या के स्कूल के कॉन्सर्ट और उसकी परफॉर्मेंस को लेकर बिजी था… कितनी खुशी बिखरी थी और हम सभी के लिए गर्व का पल। अब वह छोटी बच्ची नहीं रही।

 

Share:

  • आने वाले 28 दिनों तक सूर्य देव चमकाएंगे इन 5 राशियों का भाग्य, हर कार्य में होंगे सफल

    Mon Dec 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। सूर्यदेव (Sun god)को सभी ग्रहों (planets)का राजा कहा जाता है। सूर्यदेव हर माह में राशि परिवर्तन (amount change)करते हैं। ज्योतिषशास्त्र (Astrology)में सूर्यदेव को विशेष (Specific)स्थान प्राप्त है। 16 दिसंबर को सूर्य देव ने चाल बदलकर वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश कर लिया है। इस राशि में सूर्य देव 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved