img-fluid

पर्दे पर 35 से ज्यादा बार औरत बन चुके है आसिफ शेख

September 29, 2025

मुंबई। रियलिटी टीवी शो भाबीजी घर पर हैं (Bhabhiji is at home) में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर आसिफ शेख (Asif Shaikh) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अभी तक 35 बार पर्दे पर औरत का किरदार निभा चुके हैं। आसिफ ने यह भी बताया कि ऐसे किरदार की तैयारी कैसे की जाती है।

पर्दे पर 35 बार औरत बन चुका है यह एक्टर
टीवी एक्टर आसिफ शेख अपने सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के जरिए घर-घर में मशहूर हो चुके हैं। आसिफ इस शो में विभूति नारायण का किरदार निभाते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कई बार अलग-अलग तरह के लुक लेने पड़ते हैं। एक इंटरव्यू में आसिफ ने बताया कि वह अभी तक के अपने करियर में 35 से ज्यादा फीमेल कैरेक्टर कर चुके हैं।



21 से लेकर 86 तक के किरदार
आसिफ शेख ने हिंदी रश के साथ बातचीत में कहा- आपको यकीन नहीं आएगा, मैंने अभी तक फीमेल किरदार, 21 की उम्र से लेकर 86 या 90 तक के, कम से कम 35 फीमेल किरदार निभाए हैं। सिर्फ फीमेल किरदार।

कैसे करते हैं किरदार की तैयारी
आसिफ ने बताया- मेरी अप्रोच बहुत सीधी सी रहती है। निर्देशक मुझे वो ट्विस्ट बताते हैं कि हम ऐसा करेंगे। तो फिर मैं सोचता हूं कि क्या यह किरदार है, किस सिचुएशन में होगा तो कैसा लगेगा या कैसी लगेगी। फिर मेरे असिस्टेंट मुझे रेफरेंस भेजते हैं।

रेफरेंस के आधार पर बनता है स्केच

आसिफ ने बताया कि उनके असिस्टेंट के भेजे रेफरेंस को मिला जुलाकर हम एक किरदार गढ़ते हैं। उसका स्केच तैयार किया जाता है, फिर उसकी कॉस्ट्यूम वगैरह सोची जाती है। विग या जो भी होता है उसमें।

आखिर में तय होती है बोली-एक्सेंट

एक्टर ने बताया, “फिर आखिर में हम तय करते हैं कि इस किरदार की कैसी बोली-भाषा होगी। कैसा एटिट्यूड होगा। कई बार दिखाया है मालिश वाली है तो उसके हिप्स बड़े हैं। तो उसे काफी अलग किया था।”

मिल जुलकर तय की जाती हैं चीजें

आसिफ शेख ने बताया, “इसी तरह एक बाहर से काफी क्लासिक सी लड़की आई तो उसे स्कर्ट पहनाई और उस तरह से वेरिएशन्स दिए जाते हैं और इस तरह की चीजें काफी मिला जुलाकर हम लोग करते हैं।”

इन शोज में कर चुके हैं औरत का रोल

बता दें कि आसिफ शेख ने ‘यस बॉस’, ‘हम आपके हैं इन लॉज’, ‘FIR’ और कई फिल्मों में भी महिला का किरदार निभाकर खूब तारीफें लूटी हैं।

Share:

  • गाजा संकट सुलझाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने दिया 21 सूत्रीय शांति प्रस्ताव, बोले- 'अब इजरायल से होगी बात'

    Mon Sep 29 , 2025
    वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अरब (Arab) और मुस्लिम नेताओं (Muslim leaders) के साथ हाल ही में गहन चर्चा के बाद मिडिल ईस्ट (Middle East) कूटनीति में बड़ी प्रगति के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि गाजा संकट के हल की कोशिशों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved