img-fluid

अभिनव ने पत्‍नी के एक्‍स बॉयफ्रेंड की लगाई क्‍लास, एक्ट्रेस रुबीना को पोजेसिव कहने पर भड़के

May 04, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla)की शादी को एक लंबा वक्‍त गुजर चुका है । वैवाहिक जीवन में आने के बाद दोनों एक-दूसरे को हमेशा पर्सनली या प्रोफेशनली (personally or professionally)सपोर्ट करते हैं। अभिनव से पहले रुबीना, अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने 4 साल के रिलेशन के बाद ब्रेकअप कर लिया था। कुछ दिनों पहले अविनाश ने एक इंटरव्यू में रुबीना को पोजेसिव और इनसिक्योर कहा था। अब उनके इस कमेंट पर अभिनव का रिएक्शन आया है।

मर्द बनो और गलत मत बोलो


अभिनव बोले, ‘मेरी सलाह है कई यंगस्टर्स के लिए जो डेट कर रहे हैं, जो रिलेशनशिप में हैं और जो अपनी लाइफ खराब नहीं करना चाहते। लाइफ का एक ही गोल्डन रूल है जब आपका रिलेशन खत्म हो जाए तो मर्द बनो और उस लड़की के बारे में गलत बात मत करो। अपने पास्ट के बारे में बात करके कोई फायदा नहीं।’ अभिनव ने आगे कहा, जो खत्म हो जाता है, वो खत्म हो गया। हमारा ब्रेकअप हो गया है, लेकिन हम दोस्त हैं अब भी। यह सब हॉलीवुड से आया है। आप कभी दोस्त नहीं हो सकते क्योंकि आपका उस इंसान से ब्रेकअप हो गया है जिसके साथ आपके इमोशन्स जुड़े थे। आप उनके दोस्त नहीं हो सकते जिनसे आपने रिश्ता तोड़ दिया है।

अभिनव का अविनाश को जवाब

अविनाश को लेकर अभिनव ने कहा, ‘अगर आप अपने पास्ट में जी रहे हैं तो आप अपने लिए ही दिक्कतें पैदा कर रहे हो। मैंने कभी उन बातों पर ध्यान नहीं दिया जो उन्होंने कहा। अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो ठीक है। वह मुझे नहीं बोल सकते कि वो कैसी है।’

अभिनव ने खोला राज

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इसी शहर की एक लड़की को डेट किया था और अगर लोगों को पता चला तो सभी हैरान हो जाएंगे क्योंकि मैंने कभी उनके बारे में बात नहीं की और मैं कभी बोलूंगा भी नहीं।’ अभिनव ने यह भी बताया कि रुबीना और उन्होंने कभी इस बारे में डिस्कस भी नहीं किया।

बता दें कि अभिनव और रुबीना ने 2018 में कई साल की डेटिंग के बाद शादी की थी। पिछले साल ही दोनों 2 बेटियों के पैरेंट्स बने हैं और साथ में पैरेंटहुड की जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं।

Share:

  • तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल पहुंचे CJI चंद्रचूड़, बनाया ये रिकार्ड

    Sat May 4 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल (Nepal) पहुंचे हैं। यह भारत (India) के किसी मौजूदा प्रधान न्यायाधीश की पहली नेपाल यात्रा है। इस दौरान वह अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे और बाल अधिकार पर एक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved