img-fluid

अभिषेक बच्चन ने तलाक के अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सब झूठ‘

December 12, 2025

मुंबई। बॉलीवुड में अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है. कभी लिंक-अप की चर्चाएं, तो कभी ब्रेक-अप की सुर्खियां इंटरनेट पर कयासों की भरमार रहती है. कुछ ऐसा ही हाल हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर भी हुआ. दोनों ने सार्वजनिक तौर पर कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया, फिर भी सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि दोनों अलग होने वाले हैं. जबकि उनके एक साथ कई मौकों पर नजर आने जैसे बेटी आराध्या के स्कूल कार्यक्रम और पारिवारिक आयोजनों ने इन दावों को पहले ही कमजोर कर दिया था. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर बेवजह की बहसें चलते रहीं.



सब झूठ है- अभिषेक बच्चन
अब अभिषेक बच्चन ने पहली बार इन अफवाहों पर खुलकर बात की है. पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में उन्होंने तलाक की खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. अभिषेक ने कहा, “अगर आप सेलिब्रिटी हैं, तो लोग आपके बारे में हर तरह की बातें बनाएंगे. जो भी लिखा गया, वह सब झूठ, तथ्यहीन, गलत और दुर्भावनापूर्ण है. शादी से पहले लोग यह तय कर रहे थे कि हम कब शादी करेंगे. शादी के बाद ये तय कर रहे थे कि हम कब तलाक लेंगे. यह सब बकवास है. वह मेरा सच जानती हैं, मैं उनका सच जानता हूं. हम अपने खुशहाल और स्वस्थ परिवार के पास लौटते हैं, वही मायने रखता है.”

आराध्या पर अफवाहों का असर

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की बातें उनके मानसिक संतुलन को प्रभावित करती हैं, उन्होंने स्पष्ट कहा, “यदि इनमें सच्चाई होती तो असर पड़ता, लेकिन नहीं है.” इसी इंटरव्यू में यह भी पूछा गया कि क्या ऐसी अफवाहें उनकी बेटी आराध्या को परेशान करती हैं. इस पर अभिषेक ने बताया कि आराध्या के पास फोन नहीं है और ऐश्वर्या ने उसे सिखाया है कि इंटरनेट पर हर बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

Share:

  • रणजीत की यात्रा इंदौर में कड़ाके की ठंड में दर्शन करने पहुंचे हजारों भक्त, जय रणजीत के लग रहे जयघोष

    Fri Dec 12 , 2025
    इंदौर. रणजीत अष्टमी (Ranjit Ashtami) के मौके पर इंदौर (Indore) के रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) से रणजीत बाबा (Ranjit Baba) की विशाल प्रभातफेरी (Morning walk) निकाली जा रही है। स्वर्ण रथ पर विराजित बाबा के दर्शन पाने के लिए 4.5 डिग्री सेल्सियस की ठंड में हजारों भक्त उमड़ पड़े। करीब 4 से 4.5 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved