img-fluid

अभिषेक शर्मा इतिहास रचने के बिल्कुल करीब, सूर्यकुमार यादव ने भी मारी धमाकेदार एंट्री

January 28, 2026

डेस्क। आईसीसी रैंकिंग एक बार फिर से आ गई है। इसमें भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है। उन्होंने रेटिंग में एक बार ​फिर से जबरदस्त इजाफा किया है। खास बात ये है कि कभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव ने बाहर होने के बाद फिर से टॉप 10 में धमाकेदार वापसी कर ली है। इस बार काफी कुछ नए बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के बीच आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। अभिषेक शर्मा अभी भी दु​निया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। पिछली बार उनकी रेटिंग 903 के करीब थी, जो अब बढ़कर 929 हो चुकी है। अब वे एक नया इतिहास लिखने के बेहद करीब हैं। साल 2025 में उनकी रेटिंग 931 तक जा पहुंची थी। अब इस साल वे इससे महज दो अंक पीछे हैं। ऐसे में अभिषेक के पास मौका होगा कि भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दो मैच जो बाकी हैं, उसमें उनका बल्ला चला तो वे न​ए शिखर पर पहुंच जाएंगे।


  • अभिषेक शर्मा के बाद दूसरे और उसके बाद कौन से बल्लेबाज हैं, उनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन इससे पहले आपको सूर्यकुमार यादव के बारे में जानना चाहिए। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर से टॉप 10 में वापसी की है। उन्हें इस बार की रैंकिंग में सीधे पांच स्थानों का उछाल मिला है। सूर्या अब 717 की रेटिंग के साथ नंबर सात पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान सूर्या ने पिछले दो मैचों में बैक टू बैक फिफ्टी लगाई थी, साथ ही वे नाबाद भी लौटे थे। इसके बाद उन्हें यहां छलांग लगाना बिल्कुल बनता था।

    Share:

  • दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम केओन को 20 महीने की जेल

    Wed Jan 28 , 2026
    सियोल। दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम केओन को एक मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई है। उनके पति और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल पहले से ही जेल में हैं। बता दें कि दक्षिण कोरियाई अदालत ने बुधवार को पूर्व पहली महिला किम केओन को भ्रष्टाचार के एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved