img-fluid

DAVV में छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर ABVP इंदौर द्वारा आज कुलगुरू महोदय को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

October 29, 2025

इंदौर। विद्यार्थी परिषद (Student Council) ने विश्वविद्यालय (University) के साथम विभाग के इंस्टीट्यूशन कोड (Institution Code) के अभाव में छात्रों को छात्रवृत्ति (Scholarship) न मिलने, आईसीएच और आईएमएस के सामने की दीवार की ऊँचाई कम होने से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने, स्कूल ऑफ फार्मेसी तक जाने वाले मार्ग की खराब स्थिति, विश्वविद्यालय परिसर में व्याप्त गंदगी एवं स्वच्छता की कमी, वॉशरूम की दयनीय हालत, गर्ल्स वॉशरूम में सेनेटरी वेंडिंग मशीन की अनुपलब्धता, खराब वाटर कूलर, खेल मैदान की मेंटेनेंस की कमी, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की अनुपलब्धता और रात के समय बंद रहने वाली स्ट्रीट लाइट जैसी गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

परिषद ने कुलगुरू महोदय (Vice Chancellor Sir) से आग्रह किया है कि इन सभी मुद्दों पर आगामी 3 दिनों के भीतर ठोस कार्यवाही की जाए, अन्यथा परिषद को विवश होकर विश्वविद्यालय परिसर में उग्र आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। अभाविप के महानगर मंत्री देवेश गुर्जर ने कहा कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रमुख विश्वविद्यालय है, और यहाँ अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राओं को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। परंतु लगातार ज्ञापन देने और आग्रह करने के बावजूद समस्याओं का समाधान न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन छात्रहितों की अनदेखी करता रहा तो परिषद विश्वविद्यालय में व्यापक आंदोलन शुरू करेगी।

Share:

  • अमेरिका ने बनाया ध्वनि की गति से तेज उड़ने वाला X-59 सुपरसोनिक विमान

    Wed Oct 29 , 2025
    कैलिफोर्निया। अमेरिका (America) ने ध्वनि की गति (Speed of Sound) से भी तेज उड़ने वाले एक्स-59 सुपरसोनिक विमान (Aircraft) की पहली सफल उड़ान भरके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इसे अब भविष्य की उड़ान कहा जा रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) सोमवार को बड़ा ऐतिहासिक क्षण रचते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved