
जबलपुर। गोराबाजार पुलिस ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर तिलहरी बाल क्रीड़ा परिसर के बाजू में छिपाकर रखी हुई 58 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। गोराबाजार टीआई सहदेव साहू ने बताया कि बीती शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिलहरी बाल क्रीड़ा परिसर के बाजू में रहने वाला बल्लू उर्फ बलराम यादव अपनेे घर के पीेछे कुलिया में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखा है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी। जहां एक व्यक्ति तीन सफेद रंग की प्लास्टिक की जरीकेन रखे खड़ा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने अपना नाम बल्लू उर्फ बलराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तिलहरी बाल क्रीड़ा परिसर के बाजू में थाना गोराबजार बताया जो 3 जरीकेनों में 58 लीटर कच्ची जिससे तीक्ष्ण गंध आ रही थी, जो मानव जीवन के लिये अनुपयोगी प्रतीत हो रही थीा। आरोपी बल्लू उर्फ बलराम यादव से 58 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) , 49(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved