img-fluid

शहर के एक बड़े शराब ठेकेदार से जुड़े हैं पिस्टल के साथ पकड़ाए आरोपी

February 21, 2021

एक शराब का काम देखता तो दूसरा अहाता चलाता है, दोनों पुराने बदमाश
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल सिकलीगर और बदमाशों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर 51 देसी पिस्टल ( pistol) जब्त की हैं। पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें से दो बदमाश एक शराब ठेकेदार (Liquor contractor) से जुड़े हैं। एक अहाता चलाता है तो दूसरा अवैध शराब पकडऩे के लिए शराब ठेकेदार का काम देखता है।


क्राइम ब्रांच ने कल सिकलीगर प्रकाश निवासी अंजड़ और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी चार दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। प्रकाश सिकलीगर पहली बार पकड़ में आया है, जबकि लाला भाट निवासी आलापुरा और राजू सरदार निवासी निरंजनपुर के बारे में पुलिस को पता चला है कि ये दोनों शहर के एक बड़े शराब ठेकेदार के लिए काम करते हैं। लाला भाट एक अहाता चलता है, जबकि राजू सरदार अवैध शराब (illegal liquor) बेचने वालों को पकडऩे वाली ठेकेदार की निजी टीम में है। दोनों का पुराना रिकार्ड भी है।


अंजड़, गंधवानी और उमठ में फैक्ट्री
सिकलीगर प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह अंजड़, गंधवानी और उमठ में साथियों द्वारा संचालित अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से माल लेकर आता है। वह तीन-चार हजार रुपए मेंं लेता है और बदमाशों को दस हजार में बेचता है। बदमाश उसे बीस हजार में बेचते हैं। इन फैक्ट्रियों से बिहार, दिल्ली और पंजाब तक हथियार पहुंचते हैं। पुलिस यहां भी छापामार करवाई कर सकती है।


ऐसे बनाते हैं गोलियां
पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 गोलियां भी बरामद की हैं। पूछताछ में प्रकाश ने बताया कि उसके साथी गोलियां भी बना लेते हैं। एल्यूमिनियम रॉड, पतरों को पिघलाकर डाई की मदद से गोलियां बनाते हैं। ज्वलनशील पदार्थों के लिए माचिस का उपयोग करते हैं। इसके अलावा ये कुछ एजेंटों से भी गोलियां खरीदते हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह ने इंदौर में कई और लोगों को देसी हथियार बेचना कबूला है। उनकी तलाश की जा रही है। एक दर्जन और हथियार मिलने की उम्मीद है।

Share:

  • सूर्यदेव की कृपा पाना चाहतें हैं तो आज के दिन जरूर करें ये उपाय

    Sun Feb 21 , 2021
    आज का दिन रविवार (Sunday) है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार रविवार (Sunday) के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है । आज के दिन विशेष रूप से सूर्य आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है। कुंडली में सूर्य के अशुभ या कमजोर होने पर रविवार (Sunday) के उपाय कर सूर्य (surya) के शुभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved