
मुंबई। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab Province) की सरकार ने अवैध अफगानियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। केवल इसी माह (नवंबर) में 6000 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान वापस भेजा जा चुका है। पंजाब की सूचना मंत्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सरकार ने उन पाकिस्तानी नागरिकों को नकद इनाम भी दिए हैं जिन्होंने 13 करोड़ की आबादी वाले इस प्रांत में अवैध रूप से रह रहे अफगानों की सूचना दी।
पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने बयान में कहा कि प्रांत में अवैध अफगानों के खिलाफ अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। पूरे सूबे में यह कार्रवाई सुनियोजित, कानूनी और प्रभावी ढंग से की जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध अफगानों की पहचान कराने वालों को नकद पुरस्कार दिए गए हैं और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार पाकिस्तान में 35 लाख से अघिक अफगानी रह रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें करीब 7 लाख वो लोग शामिल हैं जो 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद आ गए थे। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि इनमें से आधे से अधिक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved