img-fluid

पुलिस पर आई तो मौके पर कार्रवाई

July 24, 2020


श्वान को घुमा रहे पुलिस अधिकारी के बच्चों पर कमेंट्स करने वालों को वहीं पीटा
इंदौर। विजयनगर क्षेत्र में कल रात एक पुलिस अधिकारी के बच्चों के साथ अश्लील कमेंट्स करना कुछ मनचलों को महंगा पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर उनकी मौके पर धुनाई कर डाली और रात में थाने पहुंचा दिया।
बताया जा रहा है कि स्कीम नंबर 78 विद्या विजय स्कूल के पास एक पुलिस अधिकारी के बच्चे कुत्ते को घुमा रहे थे। इसी बीच क्षेत्र के कुछ मनचले वहां खड़े होकर कमेंट्स कर रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने पुलिस को खबर कर दी। मौके पर डायल 100 पहुंच गई थी, जिन्होंने कुछ लोगों को पकड़ा और उनकी मौके पर ही धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां से गुजर रहा सावन नाम का युवक भी चपेट में आ गया। दरअसल वह काम से आ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे भी बदमाश समझ लिया। हालांकि वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। विजयनगर पुलिस ने बताया कि छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
थानेदार से हुज्जत, सरपंच पर एफआईआर
कल एक गांव में पहुंचे हुड़दंगियों को गांव वालों ने घेर लिया तो वे गाडिय़ां छोड़कर भाग निकले, जिन्हें पुलिस जब्त कर एक वाहन में भरकर थाने ले जाने लगी तो रास्ते में सरपंच ने उक्त वाहन को रुकवाया और गाडिय़ां छुड़ाने के प्रयास में पुलिस से हुज्जत की। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई कर दी। खुड़ैल टीआई रूपेश दुबे ने बताया कि उमरिया गांव में चार गाडिय़ों पर डंडे लेकर कुछ युवक पहुंचे तो गांव वालों ने उन्हें घेर लिया। इस पर वे गाडिय़ां छोड़कर भाग निकले। गांव वालों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की तो पुलिस मौके पर पहुंची और गाडिय़ों को जब्त कर थाने ले जाने लगी। इसके बाद दुधिया पावर हाउस के सामने रहने वाले बडिय़ाकीमा के सरपंच वीरेंद्र जाट ने पुलिस वाहन और जब्त गाडिय़ों से भरा वाहन रुकवाकर गाडिय़ां छोडऩे के लिए एक सबइंस्पेक्टर से विवाद करना शुुरू कर दिया। दुबे का कहना है कि जाट ने एक गाड़ी छुड़ा भी ली थी। संभवत: हुड़दंग करने वाले सरपंच से जुड़े हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की।

Share:

  • उपचुनावों में ब्राह्मण विरोधी उम्मीदवारों का होगा विरोध

    Fri Jul 24 , 2020
    ब्राह्मण संगठनों ने बैठक में लिया निर्णय इन्दौर। मंत्रिमंडल में ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने के विरोध के बाद अब ब्राह्मण समाज उपचुनाव में ब्राह्मण विरोधी उम्मीदवारों का विरोध करेगा। इसको लेकर कल एक बैठक हुई, जिसमें विरोध की रणनीति बनाई गई। समग्र ब्राह्मण समाज की बैठक में महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास, सत्यनारायण सत्तन, कौशलकिशोर पांडेय, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved