
इंदौर। इंदौर (Indore) में चोइथराम मंडी के पीछे की ओर अवैध रूप से एसिड से संबंधित कार्य करने पर कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्यवाही की। वहीं एसडीएम और तसीलादार द्वारा सांवेर रोड पर अपोलो टायर फैक्ट्री पर कार्यवाही की गई।
अपोलो टायर गोडाऊन सील
डाकच्या क्षिप्रा स्थित अपोलो टायर गोडाऊन में फायर सेफ्टी के पर्याप्त प्रबंधन नही पाये जाने पर गोडाऊन सील किया। सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर ने आज अमले के साथ पहुँचकर जांच करते हुए कार्यवाही की।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने सभी फैक्ट्री संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि छोटी हो या बड़ी फैक्ट्री जहां पर ज्वलंतशील पदार्थ के साथ आग का कार्य हो। उन सभी जगह फायर फाइटर के साथ पानी की पर्याप्त मात्रा हो, जिससे आग लगने पर तुरंत काबू में कर सके। यदि फैक्ट्री संचालकों ने प्रशासन के इस नियम को नहीं माना तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved