
डेस्क। जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) के पिता (Father) का निधन (Passes Away) हो गया है। जिमी के मैनेजर ने बताया कि अभिनेता के पिता की तबियत कुछ दिनों से खराब थी। 11 अक्टूबर को जिमी शेरगिल के पिता का निधन हुआ। जिमी शेरगिल के पिता का नाम सत्यजीत सिंह शेरगिल था। जिमी के पिता भी पेश से एक पेंटर थे। 11 अक्टूबर को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सत्यजीत सिंह का निधन हुआ। 14 अक्टूबर को शेरगिल परिवार ने सत्यजीत सिंह के लिए अंतिम अरदास रखी है, जो 4 बजे मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट के गुरुद्वारे में होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved