img-fluid

Daughter raha kapoor के साथ स्पॉट हुए अभिनेता Ranbir Kapoor

March 08, 2023

मुंबई (Mumbai)। अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ”तू झूठी मैं मक्कार” (too jhoothee main makkaar) को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्द ही उनकी यह फिल्म पर्दे पर आएगी। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से अपनी इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। इन सब कामों के बीच रणबीर बेटी राहा (Daughter raha kapoor) के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पा रहे हैं, लेकिन अब वह अपना पूरा समय अपनी बेटी के साथ बिताएंगे। इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है।

रणबीर और राहा की एक छोटी सी झलक इंटरनेट पर वायरल हो रही है। दोनों को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस वीडियो में रणबीर कपूर बेटी राहा को गोद में लिए कार में बैठे नजर आ रहे हैं। इस बीच रणबीर ने अपने हाथ से बच्ची का चेहरा छिपा लिया है। अभिनेता ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं, जबकि बेबी राहा व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं।



कुछ दिनों पहले राहा अपनी मां यानी आलिया के साथ कश्मीर में थीं। आलिया इन दिनों कश्मीर में अपनी अपकमिंग फिल्म ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” की शूटिंग कर रही हैं। रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म ”तू झूठी मैं मक्कार” के प्रमोशन के दौरान इस बारे में बात की। इस बिजी शेड्यूल में भी वे अपनी बेटी राहा के बारे में खूब बातें करते नजर आए।

रणबीर ने खुलासा किया कि रणबीर अपनी बेटी की देखभाल के लिए काम से छुट्टी ले सकते हैं, जबकि आलिया फिलहाल शूटिंग के लिए बाहर हैं। ऐसे में जब आलिया शूट पर होंगी तो रणबीर अपनी बेटी को वक्त देंगे और उसका ख्याल रखेंगे। आलिया फिलहाल शूटिंग कर रही हैं।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Mar 8 , 2023
    8 मार्च 2023 1. जादू के डंडे को देखो, कुछ पिए न खाए। नाक दबा दो तुरंत रोशनी चारों ओर फैलाए। उत्तर ……टॉर्च 2. दो अक्षर का मेरा नाम, करती कभी नहीं आराम। मुझे देख सब मेहनत करते, झट से बोलो मेरा नाम। उत्तर. …..घड़ी  3. छत से एक अचंभा देखा, लाल तवे को चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved