
डेस्क। पिछले दिनों थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर विवादों में रहे। साथ ही करूर भगदड़ मामले (Karur Stampede Case) में भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज इसी मामले में पूछताछ के लिए वह सीबीआई हेडक्वार्टर (CBI Headquarter) पहुंचे। जानिए, इस मामले में अब तक क्या हुआ?
खबर के अनुसार 12 जनवरी को थलापति विजय दिल्ली स्थिति सीबीआई मुख्यालय में पेश हुए। उन्हें जांच टीम के पास ले जाया गया। विजय से करूर भगदड़ मामले को लेकर पूछताछ की गई। यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की एक जनसभा में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में कई लोग मारे गए, कई लोग घायल हुए। भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की जान गई और 110 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
सीबीआई से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि करूर भगदड़ मामले में विजय की पार्टी टीवीके (TVK) के कई पदाधिकारियों से भी पूछताछ की है। सोमवार को जो पूछताछ विजय थलापति से होगी, उसकी जांच करने के बाद एजेंसी इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर फैसला ले सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एक एआईटी बनाकर यह मामला अपने हाथ में लिया था। अभी जांच एजेंसी इस मामले में सबूत इकट्ठा कर रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved