इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कॉमेडी फिल्म ‘गुड लक’ के कलाकार आज शहर में, इंदौर के राइटर ने लिखी है फिल्म की स्क्रिप्ट

  • 5 अप्रैल को रिलीज होगी सिनेमाघरों में, उज्जैन और इंदौर में शूट हुई है यह फिल्म

इंदौर। महेश्वर और मांडू के बाद निर्माता और निर्देशक की पहली पसंद बने इंदौर और उज्जैन में शूट हुई फिल्म ‘गुड लक’ की टीम आज इंदौर आ रही है। यह एक कॉमेडी फिल्म में है, जिसके अधिकतर कलाकार इंदौर, उज्जैन से ही लिए गए हैं। कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है। आज फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकार बृजेंद्र काला, मालती माथुर, निर्देशक प्रखर श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर आजाद जैन शहर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी एक बूढ़ी महिला की है, जो अचानक से प्रेग्नेंट हो जाती है। उसके बाद उसकी फैमिली का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है। फिल्म की कहानी महादेव की नगरी उज्जैन की है। फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

इंदौर के अभिषेक ने लिखी है स्क्रिप्ट
फिल्म की स्क्रिप्ट इंदौर के ही अभिषेक मनोहरचंदा ने लिखी है। इससे पहले वे फिल्म ‘टीटू अंबानी’ के डायलॉग लिख चुके हैं। उनकी एक किताब ‘जिंदगी डबल एक्सएल’ भी आ चुकी है। वेब सीरिज के लिए भी लिख रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि पूरी फिल्म पिछले साल उज्जैन और इंदौर में शूट की गई है। वहीं, इसके कलाकार भी इंदौर, उज्जैन और मध्यप्रदेश से ही चुने गए हैं। कहानी उज्जैन की है, इसलिए एक बड़ा हिस्सा उज्जैन में शूट किया गया है।



फिल्म ‘थर्ड अक्टूबर’ की कास्ट भी शहर में
इसी के साथ आज शहर में एक और फिल्म की कास्ट शहर में है। फिल्म का नाम ‘थर्ड अक्टूबर’ है, जिसकी दो अभिनेत्रियां स्नेहा उल्लाल और कांची सिंह शहर के एक इंस्टिट्यूट में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंच रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन विनीत झा ने किया है।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया पर हेकड़ी दिखाने वाले सलाखों के पीछे

Fri Mar 29 , 2024
हथियार दिखाकर रील बनाते थे…अब गिड़गिड़ा रहे हैं… इंदौर। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट और रील डालने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है। कल पुलिस ने हथियारों के साथ पोस्ट डालने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं धमकी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया। […]