img-fluid

सनी देओल की इस फिल्म के दौरान नैरोबी में गिरफ्तार हुए थे एक्टर्स

November 17, 2025

मुंबई। सनी देओल दिव्या भारती, नसीरुद्दीन शाह (Sunny Deol, Divya Bharti, Naseeruddin Shah) और चंकी पांडे (Chunky pandey) स्टारर 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा को ऑडियंस ने पसंद किया था। जबरदस्त एक्शन और डायलॉग के लिए ये फिल्म आज भी याद की जाती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को नैरोबी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उस समय नैरोबी में खुलेआम गोलियां चलाई जाती थीं। एक छोटी सी गलती ने एक्टर्स की जान मुश्किल में डाल दी थी।



डायरेक्टर राजीव राय ने बताया कि फिल्म को विदेश में शूट करने की कोई ख़ास योजना नहीं थी। उन्होंने कहा, “कोई स्पेशल वजह नहीं थी इंटरनेशनल जाने की। कहानी में था कि विलेन भाग जाता है, तो दिलचस्प होता है कि वह विदेश जाता है। अफ्रीका मेरे लिए किफायती था। वहां एक्शन का फ्लेवर भी है और मेरे कुछ कॉन्टैक्ट्स थे। उनसे काफी सपोर्ट मिला।” राजीव ने बताया कि नैरोबी में रात में घूमने पर रोक थी, जो उस समय फिल्म यूनिट के लिए मुश्किल बन गए। उन्होंने कहा, “नैरोबी में रात को घूम नहीं सकते थे। डॉलर साथ ले जाना भी मना था। हमारे दो एक्टर्स रात 2 बजे घूम रहे थे और उन्हें बिना वजह पकड़ लिया गया। वहां नियम इतने सख़्त थे कि पकड़े जाने पर गोली मारना भी सामान्य बात मानी जाती थी।”
ऐसे मिली मदद

ऐसे में उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से मदद ली। प्रोड्यूसर के संपर्क में कई ऐसे लोग थे जिनके पॉलिटिशियन से कनेक्शन थे। नैरोबी के लोगों से मिली मदद के बाद फिल्म की टीम को सख्त हिदायत दी गई गई कि वो रात के समय में बाहर नहीं निकले और नैरोबी के नियमों का पालन करें। बाद में फिल्म सफल भी हो गई। लेकिन नैरोबी में शूटिंग का ये किस्सा कोई नहीं भूल सका।

Share:

  • Asia Cup Rising Stars के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी इंडिया ए टीम? जानिए क्या है टॉप 4 का सिनेरियो

    Mon Nov 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । ACC Mens Asia Cup Rising Stars 2025 ओमान में खेला जा रहा है। इसमें भारत(India) की टीम भी है। टेस्ट प्लेइंग नेशन्स (Test Playing Nations)की ए टीमें(A Teams) इसमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में इंडिया ए टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा है, जिसमें इंडिया ए ने दो मुकाबले खेल लिए हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved