मुंबई। सनी देओल दिव्या भारती, नसीरुद्दीन शाह (Sunny Deol, Divya Bharti, Naseeruddin Shah) और चंकी पांडे (Chunky pandey) स्टारर 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा को ऑडियंस ने पसंद किया था। जबरदस्त एक्शन और डायलॉग के लिए ये फिल्म आज भी याद की जाती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को नैरोबी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उस समय नैरोबी में खुलेआम गोलियां चलाई जाती थीं। एक छोटी सी गलती ने एक्टर्स की जान मुश्किल में डाल दी थी।
ऐसे में उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से मदद ली। प्रोड्यूसर के संपर्क में कई ऐसे लोग थे जिनके पॉलिटिशियन से कनेक्शन थे। नैरोबी के लोगों से मिली मदद के बाद फिल्म की टीम को सख्त हिदायत दी गई गई कि वो रात के समय में बाहर नहीं निकले और नैरोबी के नियमों का पालन करें। बाद में फिल्म सफल भी हो गई। लेकिन नैरोबी में शूटिंग का ये किस्सा कोई नहीं भूल सका।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved