img-fluid

असल में थोड़ी न बाप हूं… फातिमा सना शेख की कास्टिंग पर आमिर खान का खुलासा

July 02, 2025

डेस्क: बेहतरीन स्क्रिप्ट चुनने के लिए मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ एक चौंकाने वाली गलती साबित हुई. अपने बड़े बजट और स्टार पावर के बावजूद, यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी. आमिर की इस फिल्म से सभी को निराशा हाथ लगी. काफी वक्त गुजर जाने के बाद अब सुपरस्टार ने खुलकर इस फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि क्या-क्या गलत हुआ, कास्टिंग में दिक्कत से लेकर स्क्रिप्ट में बड़े बदलाव तक, जिससे वह निराश हो गए थे.

आमिर ने बताया कि फीमेल लीड रोल के स्पेस को भरना आसान नहीं था. फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के आने से पहले कई टॉप एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया था. उन्होंने बताया, “जब हम इसके लिए कास्टिंग (Casting) कर रहे थे, तो किसी और फीमेल एक्टर ने इस रोल के लिए हां नहीं कहा. दीपिका, आलिया, श्रद्धा, सभी ने मना कर दिया. पूरी इंडस्ट्री को यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन कोई भी इसे करना नहीं चाहता था.” जब उनसे पूछा गया कि क्या स्क्रिप्ट की क्वालिटी इसकी वजह थी, तो आमिर ने माना कि ये भी एक वजह हो सकती है.


जब फातिमा को कास्ट किया गया, तो एक और चिंता पैदा हुई – उनकी ऑन-स्क्रीन गतिशीलता. ‘दंगल’ में उनके पिता की भूमिका निभाने के बाद, आमिर से अब उनके प्रेमी की भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही थी. डायरेक्टर ने रोमांटिक कहानी को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया. उनका कहना था, “हम आपके और उनके बीच कोई रोमांटिक ट्रैक नहीं रखेंगे क्योंकि दंगल में वह आपकी बेटी थी, वह यहां आपकी प्रेमिका की भूमिका कैसे निभा सकती है? दर्शक इसे अस्वीकार कर देंगे.”

लेकिन आमिर इस तर्क से पूरी तरह असहमत थे. उन्होंने कहा, “मैं इन सब बातों पर यकीन नहीं करता. मैं असल में थोड़ी उसका बाप हूं, और असल में मैं उसका ब्वॉयफ्रेंड हूं. हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई. दर्शक इतने मूर्ख नहीं हैं कि वे सोचेंगे कि वह असली पिता है. अगर हम ऐसा कहते हैं तो हम अपने दर्शकों को कम आंक रहे हैं.”

आमिर खान ने यह भी बताया कि फिल्म अपने ऑरिजिनल वर्जन से लगातार बदलती रही. सुपरस्टार ने कहा कि स्क्रिप्ट में इतनी बार बदलाव किया गया कि फाइनल वर्जन अपरिचित सा लगा. फिल्म पूरी होने के बाद, उन्हें निर्माता आदित्य चोपड़ा का फोन आया और उन्होंने कहा, “मैंने पहला कट देखा है और यह एक शानदार फिल्म है. आपको पता ही नहीं चलता कि आपने क्या बनाया है.” हालांकि एक्टर का रिएक्शन अलग था. उन्होंने कहा, “मैं चौंक गया था. मैंने उनसे कहा कि मैं इसे समझ नहीं पाया और पहले तो उन्हें लगा कि मैं मज़ाक कर रहा हूं. मैंने उनसे कहा कि यह एक दिन भी काम नहीं करेगा. असहमति यहीं खत्म नहीं हुई. मैं हर दिन उनसे लड़ता था कि हमने सब कुछ गलत कर दिया है.”

Share:

  • पोस्टमार्टम के बाद ‘जिंदा’ हो गया शख्स, पुलिस के लिए बना सिर दर्द

    Wed Jul 2 , 2025
    औरैया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र के पुरवा रहट में मिले एक युवक (Young Man) के शव (Dead Body) को अयाना थाना क्षेत्र के सेंगनपुर गांव (Senganpur Village) के रहने वाले लोगों ने रिश्तेदार समझकर उसकी शिनाख्त नूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved