• img-fluid

    जयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी के अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट को किया ध्वस्त

  • January 09, 2023


    जयपुर । जयपुर में (In Jaipur) शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) पेपर लीक मामले (Question Paper Leak Case) के मुख्य आरोपी (Main Accused) के अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट (Adhigam Coaching Institute) को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते (JDA Enforcement Squad) ने बुलडोजर चलाकर (Driving Bulldozer) ध्वस्त कर दिया (Demolished) । जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने अल सुबह अपनी टीमें जयपुर के गोपालपुरा बायपास रोड पर अधिगम कोचिंग सेंटर को गिराने के लिए भेज दी थी।


    जेडीए के मुताबिक यह बिल्डिंग अवैध रूप से निर्मित थी और रोड सीमा पर अवैध क़ब्ज़ा करके अतिक्रमण किया गया था । जेडीए की तरफ से बिल्डिंग के मालिक अनिल अग्रवाल व भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका , धर्मेंद्र चौधरी सहित चार कोचिंग संचालकों को धारा 32 व 72 जविप्रा अधि. के अंतर्गत नोटिस जारी किए, साथ ही कोचिंग मालिकों को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए दिनांक: 08.01.2023 तक का समय दिया गया था। लेकिन इन्होंने कोई जवाब नही दिया । इसके चलते यह कार्रवाई की गई ।

    जयपुर के एडीशनल एसपी और जेडीए के मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) रघुवीर सैनी ने कहा कि गोपालपुरा बाईपास रोड पर अधिगम कोचिंग सेंटर सुरेश ढाका, भूपेंद्र सरन और बाकी लोगों द्वारा चलाया जाता था। ये सभी हाल ही में सामने आए पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हैं। ढाका और सरन फिलहाल फरार हैं। राजस्थान पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। रघुवीर सैनी ने कहा, “हमारी तकनीकी और राजस्व टीमों ने निरीक्षण किया था और चार दिन पहले अवैध निर्माण को हटाने और अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने न तो अपना पक्ष रखा और न ही अवैध निर्माण को हटाया। अब हम कानूनी तौर पर इमारत को गिरा रहे हैं। पूरे ढांचे को तोड़ा जा रहा   है।’

    भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा कि उन्होंने कोचिंग सेंटर को गिराने के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गहलोत साहब हों या कोई भी हो, मैं ऐसे मामलों में बुलडोजर चलाने के पक्ष में हूं। कटारिया ने सोमवार को बताया, “अब तक का खर्च भी आरोपियों की संपत्तियों को अटैच करके वसूल किया जाना चाहिए।”

    शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस ने परीक्षा की तारीख 25 दिसंबर, 2022 को 55 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को यह पता चला था कि कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा से पहले पेपर एक्सेस किया था। पेपर लीक की जानकारी सामने आने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। पेपर लीक मामले के बाद विपक्ष ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

    Share:

    शीजान के बाद इस शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं तुनिषा, डेट पर भी गई थीं- वकील का दावा

    Mon Jan 9 , 2023
    मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में गिरफ्तार शीजान खान की जमानत पर आज वसई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई को 11 जनवरी तक के लिए टाल दिया. सुनवाई के दौरान कोर्ट में शीजान के वकील ने बड़ा दावा किया. उन्होंने बताया कि सुसाइड से 15 मिनट पहले तुनिषा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved