
मुंबई. आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अब सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa)’ का हिस्सा नहीं हैं. एक्टर-सिंगर ने सोमवार को इंस्टाग्राम के जरिए शो से बाहर होने की घोषणा की और बताया कि अब वह रियेलिटी शो के होस्ट नहीं हैं. 15 साल से शो का हिस्सा रहे आदित्य ने शो के हालिया सीजन के कुछ यादगार पलों के साथ एक फेयरवेल नोट भी लिखा है. फोटो में आदित्य नारायण के साथ शो के जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) भी नजर आ रहे हैं.
आदित्य नारायण ने सारेगामापा से अलग होने के अपने फैसले को लेकर इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- ‘भारी मन के साथ, मैं एक ऐसे शो जिसने मुझे एक एडल्ट के रूप में मुझे पहचान दी, सारेगामा पा के साथ अपनी होस्टिंग ड्यूटी को अलविदा कह रहा हूं. एक एक 18 साल के टीनएजर से एक पति और एक बच्ची का पिता होने तक. पंद्रह साल. 9 सीजन, 50 एपिसोड, समय सच में उड़ जाता है.’ इसके साथ ही उन्होंने शो की टीम को शुक्रिया भी कहा है.
इस खबर ने कई सितारों और प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है. म्यूजिक डायरेक्टर श्रेयस पुराणिक ने कॉमेंट सेक्शन में आदित्य के शो छोड़ने पर हैरानी जाहिर की है. वह लिखते हैं- ‘नानू साहब, ये क्या न्यूज दी.’ निया शर्मा लिखती हैं- ‘तुम्हारे लिए और शक्ति, आदित्य नारायण.’ विशाल ददलानी ने आदित्य नारायण के शो छोड़ने पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.
बता दें, टीवी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में आदित्य नारायण काफी पहले इशारा कर चुके थे. पिछले साल, आदित्य ने पुष्टि की थी कि वह 2022 के बाद जीवन में बड़ी चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेलीविजन छोड़ देंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए, आदित्य ने कहा, ‘2022 इंडियन टेलीविजन पर एक होस्ट के रूप में मेरा अंतिम वर्ष होगा. मैं उसके बाद होस्ट नहीं करूंगा। बड़े काम करने का समय है. पहले की कमिंटमेंट्स से बंधा हूं, जिसे मैं आने वाले महीनों में पूरा कर लूंगा.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved