img-fluid

पलासियाहाना में भी खेड़ापति हनुमान मंदिर की जमीन का प्रशासन लेगा कब्जा

August 01, 2025

इंदौर। महालक्ष्मी नगर मैन रोड की तीन एकड़ जमीन छुड़वाने के बाद इडस्ट्रीज हाउस के पीछे पलासियाहाना की लगभग 4 एकड़ जमीन, जो कि खेड़ापति हनुमान मंदिर की ही है, उसे भी अब अपने कब्जे में प्रशासन लेगा। वहीं कल भी 25 करोड़ रुपए मूल्य की मंदिर की ही एक और जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई थी। एक मंदिर की जमीन छुड़वाने और दूसरे मंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद प्रशासन पलासियाहाना में इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे खेड़ापति हनुमान मंदिर की 200 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की एक और जमीन की जांच नए सिरे से शुरू की है।

पलासियाहाना के सर्वे नम्बर 248 की 1.352 हेक्टेयर जमीन भी व्यवस्थापक कलेक्टर के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है और यहां पर एक मिठाई व्यापारी सहित अन्य लोगों के कब्जे भी हैं। कुछ वर्ष पूर्व भी प्रशासन ने इस जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के साथ नगर निगम को कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए यह जमीन आबंटित की थी। मगर निगम इस पर कोई काम नहीं कर सका। लिहाजा अब प्रशासन इस जमीन का उपयोग भी धार्मिक निर्माण या शहर हित में अन्य किसी उपयोग में लेगा। बीच शहर में ये जमीन भी अत्यंत बेशकीमती है।


दूसरी तरफ महालक्ष्मी नगर मैन रोड पर पिपल्याकुमार की जो जमीन अभी 11 मुसलमानों के चंगुल से प्रशासन ने मुक्त कराई है, वहीं कल जो भानगढ़ में श्रीराम मंदिर की जमीन मुक्त करवाई उस पर भी हाथों हाथ एसडीएम जूनी इंदौर ने बोर्ड लगवा दिया। वहीं कबीटखेड़ी में भी श्री खेड़ापति मंदिर की सर्वे नम्बर 48-ए और 49 की जमीन मौजूद है, तो नरवल में श्री महादेव मंदिर, श्रीराम मंदिर, नीरंजनपुर में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, भमोरी दुबे में श्री खेड़ापति मंदिर, सुखलिया में भी खसरा नम्बर 401-ए, 402, 410 और 411 के अलावा खसरा नम्बर 452 भी श्रीराम मंदिर की जमीन है, तो इसी तरह गाडराखेड़ी में भी खसरा नम्बर 190 की जमीन श्रीराम मंदिर और छोटा बांगड़दा में खसरा नम्बर 31 की जमीन श्री महादेव मंदिर और 289 खसरा नम्बर की जमीन श्री खेड़ापति मारुति मंदिर और खसरा नम्बर 342 ए और 342 बी की जमीन श्रीराम मंदिर और खजराना में 60-ए और 532 की श्री मारुति मंदिर और खसरा नम्बर 1405 और 1407 की जमीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर की है, तो इसी तरह खजरानी में खसरा नम्बर 266 की जमीन श्री हनुमान मंदिर, अरण्ड्या में 209 की जमीन श्रीराम मंदिर और निपानिया में 15-ए और 231 की जमीन श्रीराम मंदिर और मायाखेड़ी में खसरा नम्बर 183 की जमीन श्री खेड़ापति मंदिर और खसरा नम्बर 136 की जमीन श्रीराम मंदिर और भानगढ़ में खसरा नम्बर 59 ए और 92 की जमीन श्रीराम मंदिर की है, जिसे कल अतिक्रमण से मुक्त करवाया। इसी तरह खसरा नम्बर 9 की जमीन भी श्री महादेव मंदिर और खसरा नम्बर 23-ए और 115 की जमीन श्री खेड़ापति मंदिर के नाम पर है। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक, श्री मंदिरों की जमीनों की जांच कर उन्हें कब्जे में लिया जाएगा।

Share:

  • आंध्र प्रदेश के मंत्री के भाई का ऐसा गुस्सा, पुलिसवाले को जड़े थप्पड़

    Fri Aug 1 , 2025
    डेस्क: आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के सड़क एवं भवन मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी (BC Janardhan Reddy) के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जनार्दन रेड्डी के भाई एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) को थप्पड़ (Slapping) मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना हैदराबाद के नांदयाल जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved