img-fluid

दुष्कर्मी को सजा दिलवाने के लिए भटक रही किशोरी, आयोग ने लिया संज्ञान

February 01, 2021

भोपाल। मानव अधिकार आयोग ने राजधानी भोपाल की एक किशोरी के दुष्कर्मियों को सजा दिलवाने के लिए दर-दर भटकने पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है या नही? यदि एफआईआर दर्ज की गई है, तो मामले की अद्यतन स्थिति क्या है?



आयोग द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल शहर के अरेरा हिल्स थानाक्षेत्र में रहने वाली चौदह साल की एक किशोरी ढ़ाई माह का गर्भ लिये अपने माता-पिता के साथ न्याय के लिये दर-दर भटक रही है। उसका परिवार भी सिर छुपा कर घर से निकल रहा है। पीड़िता का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपित ने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी, इस डर से वह अब तक चुप रही, किसी को कुछ नहीं बताया। दुष्कर्म करने के बाद भी आरोपित अब भी उसके साथ अश्लील इशारे करता है और फब्तियां भी कसता है। पीड़िता के माता-पिता आरोपित को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Share:

  • मुख्यमंत्री योगी से बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा दे रही गुरलीन ने की भेंट

    Mon Feb 1 , 2021
    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को यहां उनके सरकारी आवास पर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा दे रही कुमारी गुरलीन चावला ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने गुरलीन चावला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संकल्प और परिश्रम से झांसी की धरती को स्ट्रॉबेरी की खेती के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved