मुंबई। मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और बिपाशा बसु (Bipasa Basu) कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है जिस पर लोग भड़के हुए हैं। अब नए इंटरव्यू में मृणाल ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का नाम लिए बिना उनके लिए कुछ ऐसा कहा कि लोगों को पसंद नहीं आया। उनके वीडियो को देखकर लोग लिख रहे हैं कि यह मृणाल का पैटर्न है। वह दूसरी औरतों को छोटा दिखाती हैं।
रीसेंट इंटरव्यू में क्या बोलीं मृणाल
मृणाल ठाकुर का ये वीडियो रेडिट पर अपलोड किया गया है। इसमें मृणाल से उन मूवीज के बारे में पूछा जाता है, जो उन्होंने रिजेक्ट कीं और सुपरहिट हो गईं। इस पर मृणाल बोलती हैं, कई फिल्में हैं। मृणाल बोलती हैं, ‘मैंने ना कह दिया था क्योंकि मैं रेडी नहीं थी।’ इसके बाद मृणाल नाम लेने में झिझकती हैं और बोलती हैं, ‘कॉन्ट्रोवर्सीज हो जाएंगी।’ फिर बिना नाम लिए बोलती हैं, ‘यह सुपरहिट थी और इसमें काम करने वाली एक्ट्रेस को भी ऊंचाई तक पहुंचने में मदद की। फिर मुझे लगा कि उस वक्त मैं वो फिल्म कर लेती तो खुद को खो देती। वह एक्ट्रेस अभी काम नहीं कर रही है लेकिन मैं कर रही हूं तो ये अपनेआप में जीत है। क्योंकि मैं कुछ पल की संतुष्टि नहीं चाहिए या झटके में मिलने वाली पहचान या फेम चाहिए क्योंकि जो भी ऐसे मिलता है, वो तुरंत ही चला भी जाता है।’
मृणाल ने भले ही नाम ना लिया हो लेकिन लोगों ने गेस कर लिया कि उनका इशारा अनुष्का शर्मा और सुल्तान फिल्म की तरफ था। दरअसल बिग बॉस 15 में मृणाल जब अपनी फिल्म जर्सी के प्रमोशन के लिए आई थीं तो सलमान ने ही बताया था कि सुल्तान के लिए पहले मृणाल को लिया जा रहा था। सलमान ने यह भी कहा था कि तब मृणाल की बॉडी पहलवान जैसी नहीं थी लेकिन उन्हें पता था कि यह बहुत आगे जाएंगी। अब रीसेंट कमेंट पर लोगों ने मृणाल को काफी ट्रोल किया है।
लोगों ने कहा जलनखोर
पोस्ट में एक यूजर ने लिखा है, बहुत दुष्ट लड़कियों वाली एनर्जी है, ‘वह काम नहीं कर रहीं और मैं कर रही हूं…’ मैं ऐसी औरतों का रिस्पेक्ट नहीं कर सकती जो दूसरी महिला को नीचा दिखाए। एक ने लिखा है, दूसरों को नीचा दिखाना और अपनी तारीफ करना मृणाल का पैटर्न है। बिपाशा के बारे में उन्होंने जो कहा उसे ये कहकर माफ कर दिया गया कि वह तब छोटी थीं लेकिन ये तो रीसेंट इंटरव्यू है। यह बहुत ही जलनखोर निकली। एक ने लिखा है, इसको खुद पर बहुत गुमान है। एक कमेंट है, मुझे लगता था कि यह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है लेकिन यह बहुत तुच्छ महिला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved