img-fluid

कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी, जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…

August 08, 2025

नई दिल्ली. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे (restaurant caps cafe) पर दो बार फायरिंग (firing) हो चुकी है. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी मिली है कि कैप्स कैफे पर फायरिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से करवाई गई है. सलमान खान (salman khan) से करीबी रखना कपिल शर्मा के लिए जान की आफत बना है.

क्यों हुई कपिल के कैफे पर फायरिंग?
लारेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया है. जिसमें दावा किया गया है कि कॉमेडियन ने सलमान को नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 के पहले एपिसोड में बुलाया था. कपिल का सलमान खान को बतौर गेस्ट अपने शो पर बुलाना बिश्नोई गैंग को नागवार गुजरा है. इसका बदला लेने के लिए उनकी तरफ से कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई. ऑडियो में धमकी देते हुए कहा है- ‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा.’


कपिल और बॉलीवुड को मिली धमकी
ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने पूरी इंडस्ट्री को धमकाते हुए कहा- ”ये कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है कि इसने सलमान खान को उद्घाटन पे बुलाया था नेक्स्टफ्लिक्स के शो पर. अगली बार जो भी डायेक्टर प्रोड्यूसर कलाकार इनको सारों को वार्निंग नहीं देंगे अब सीधी गोली चलेगी छाती पर. मुंबई सबको वार्निंग है सभी कलाकारों प्रोड्यूसरों को हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने सोचा भी नहीं होगा तुम्हारी जिंदगी में.”

”अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया चाहे छोटा मोटा कलाकार हो छोटा मोटा डायरेक्टर हो हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे हम मार देंगे उसको किसी भी हद तक जाना पड़ेगा मारने के लिए हम उसको मार देंगे.अगर सालमन खान के साथ किसी ने काम किया तो खुद की मौत का जिम्मेदार खुद होगा.”

Share:

  • 'INDIA गठबंधन में राज ठाकरे का स्वागत', उद्धव के साथ आने के अटकलों के बीच शरद गुट के नेता

    Fri Aug 8 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ आने को लेकर आयदिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। ऐसे में मनसे गठबंधन और इंडिया गठबंधन (India Alliance) के साथ आने के अटकलों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पुणे महापौर प्रशांत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved