img-fluid

रोहित शेट्टी को 350 करोड़ का चूना लगने के बाद अब एक्शन पर हल्का रखेंगे हाथ, अजय देवगन देंगे साथ

June 18, 2025

डेस्क: फिल्मों की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर की गई कमाई को देखते हुए उनका हिट और फ्लॉप होना तय किया जाता है. अक्सर बड़े बजट की फिल्मों के लिए सबसे बड़ा टास्क ही अपना बजट निकालना होता है. Rohit Shetty की पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के लिए 350 करोड़ पानी की तरह बहा दिए. अपनी काबिलियत और दोस्त अजय देवगन (Ajay Devgan) पर उन्हें पूरा भरोसा था कि वो ये बाजी जीत जाएंगे. लेकिन अफसोस ‘सिंघम अगेन’ का जो हाल हुआ, उसे देखते हुए अब रोहित दोस्त अजय के साथ एक्शन फिल्में करने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

‘सिंघम अगेन’ जब फ्लॉप हुई तो रोहित ने तभी ये फैसला कर लिया था कि अब वो अजय देवगन के साथ अगली फिल्म एक्शन बेस्ड नहीं बनाएंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद ये बात कही थी कि फिलहाल वो एक्शन बेस्ड फिल्मों पर फोकस नहीं करेंगे. वो अब अजय के साथ कॉमेडी फिल्म पर ध्यान देंगे. हुआ भी कुछ वैसा ही. गोलमाल, संडे, ऑल द बेस्ट, सिंघम, बोल बच्चन, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में रोहित और अजय ने साथ काम किया है.


लेकिन वो कहते हैं ना, दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. रोहित अजय के साथ अपनी दोस्ती पर तो कोई असर नहीं पड़ने दे रहे हैं, लेकिन वो एक्शन की बजाए कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. हाल ही में खबर आई है कि रोहित और अजय कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल 5’ के लिए साथ आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ‘गोलमाल 5’ पर काम शुरू हो गया है. फिल्म की कहानी सितंबर 2025 तक लॉक भी कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि अगले पार्ट में अजय देवगन के अलावा एक बार फिर अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आएंगे.

अजय देवगन को उनकी सीरियस जोनर वाली फिल्मों के साथ-साथ उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए भी काफी पसंद किया जाता है. लेकिन ‘सिंघम अगेन’ के फ्लॉप होने के बाद वो भी हल्की कॉमेडी वाली फिल्में करने में इंट्रस्टेड हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में भी कॉमेडी ड्रामा फिल्मों के लिए नाम शामिल हैं. जैसे ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2.’ अब इस लिस्ट में ‘गोलमाल 5’ का नाम भी जुड़ गया है.

350 करोड़ी ‘सिंघम अगेन’ ने भारत में 241.71 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म से अजय और रोहित को काफी उम्मीदें थीं. क्योंकि फिल्म को हिट बनाने के लिए उन्होंने पिक्चर में सितारों की फौज खड़ी कर दी थी. अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर समेत फिल्म में और भी सितारे मौजूद थे. लेकिन ये सभी सितारे मिलकर भी रोहित की ‘सिंघम अगेन’ को हिट नहीं बना पाए.

Share:

  • इंदौर में महामहिम का दौरा निरस्त मगर लाखों का लग गया फटका

    Wed Jun 18 , 2025
    पूरी सरकारी मशीनरी दिन-रात भिड़ी थी तैयारियों में, रेसीडेंसी से लेकर बड़वानी तक जुटाई उच्चस्तरीय व्यवस्थाएं, रिहर्सल भी की तो होटल मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई भी कर डाली इंदौर। कल रात अचानक राष्ट्रपति का इंदौर-बड़वानी दौरा निरस्त होने की खबर आई, जबकि उसके ठीक पहले तक पूरी सरकारी मशीनरी महामहिम के इस दौरे की तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved