img-fluid

इंदौर में महामहिम का दौरा निरस्त मगर लाखों का लग गया फटका

June 18, 2025

  • पूरी सरकारी मशीनरी दिन-रात भिड़ी थी तैयारियों में, रेसीडेंसी से लेकर बड़वानी तक जुटाई उच्चस्तरीय व्यवस्थाएं, रिहर्सल भी की तो होटल मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई भी कर डाली

इंदौर। कल रात अचानक राष्ट्रपति का इंदौर-बड़वानी दौरा निरस्त होने की खबर आई, जबकि उसके ठीक पहले तक पूरी सरकारी मशीनरी महामहिम के इस दौरे की तैयारी में जुटी थी। रिहर्सल भी कर ली गई, तो रेसीडेंसी कोठी को सजा-संवारकर तैयार किया गया, जहां महामहिम को आज रात्रि विश्राम करना था। पुलिस महकमे ने भी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जांच-पड़ताल की और एक होटल मैनेजर द्वारा यात्रियों के ठहरने की सूचना ना देने पर उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया।

महामहिम के इस दौरे की तैयारियों के चलते लाखों रुपए का फटका भी सरकारी विभागों को लगा, क्योंकि पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य महकमे बीते कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे। दिल्ली में मौसम खराब होने के हवाले से फिलहाल यह दौरा निरस्त बताया गया है। दूसरी तरफ कनाडिय़ा पुलिस ने होटल प्रेसिडेंट पार्क के मैनेजर संजय सरकार के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।


वहीं रेसीडेंसी कोठी को सजाने-संवारने पर भी खर्चा किया गया, क्योंकि रात्रि विश्राम महामहिम का वहीं होना था। वहीं राज्यपाल, मुख्यमंत्री का भी आगमन होता। हालांकि बताया जा रहा है कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री तो कल बड़वानी में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे, जिसमें विश्व सिकल सेल दिवस पर 33 जिलों में परामर्श शिविर लगाने सहित अन्य आयोजन रखे गए हैं। महामहिम के बड़वानी आगमन के चलते भी वहां जोर-शोर से तैयारियां की गई, जो धरी रह गईं। पुलिस-प्रशासन, निगम से लेकर अन्य अफसर बीते तीन-चार दिनों से महामहिम के लिए तैयारियों में जुटे रहे, जिसके चलते विभागीय कामकाज पर भी असर हुआ और नागरिकों को भी चक्कर काटनापड़े और सभी को एक ही जवाब मिलता कि साहब अभी राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं।

Share:

  • नेमावर रोड पर हादसा, मंदिर से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

    Wed Jun 18 , 2025
    इंदौर। नेमावर रोड पर भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। 42 साल के राजेश पिता मोतीराम निवासी देपालपुर और 25 साल के रोहित पिता नितिन निवासी बंगाली चौराहे के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। राजेश और रोहित रिश्तेदार हैं। बताया जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved