इंदौर। कल रात अचानक राष्ट्रपति का इंदौर-बड़वानी दौरा निरस्त होने की खबर आई, जबकि उसके ठीक पहले तक पूरी सरकारी मशीनरी महामहिम के इस दौरे की तैयारी में जुटी थी। रिहर्सल भी कर ली गई, तो रेसीडेंसी कोठी को सजा-संवारकर तैयार किया गया, जहां महामहिम को आज रात्रि विश्राम करना था। पुलिस महकमे ने भी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जांच-पड़ताल की और एक होटल मैनेजर द्वारा यात्रियों के ठहरने की सूचना ना देने पर उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया।
महामहिम के इस दौरे की तैयारियों के चलते लाखों रुपए का फटका भी सरकारी विभागों को लगा, क्योंकि पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य महकमे बीते कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे। दिल्ली में मौसम खराब होने के हवाले से फिलहाल यह दौरा निरस्त बताया गया है। दूसरी तरफ कनाडिय़ा पुलिस ने होटल प्रेसिडेंट पार्क के मैनेजर संजय सरकार के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
वहीं रेसीडेंसी कोठी को सजाने-संवारने पर भी खर्चा किया गया, क्योंकि रात्रि विश्राम महामहिम का वहीं होना था। वहीं राज्यपाल, मुख्यमंत्री का भी आगमन होता। हालांकि बताया जा रहा है कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री तो कल बड़वानी में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे, जिसमें विश्व सिकल सेल दिवस पर 33 जिलों में परामर्श शिविर लगाने सहित अन्य आयोजन रखे गए हैं। महामहिम के बड़वानी आगमन के चलते भी वहां जोर-शोर से तैयारियां की गई, जो धरी रह गईं। पुलिस-प्रशासन, निगम से लेकर अन्य अफसर बीते तीन-चार दिनों से महामहिम के लिए तैयारियों में जुटे रहे, जिसके चलते विभागीय कामकाज पर भी असर हुआ और नागरिकों को भी चक्कर काटनापड़े और सभी को एक ही जवाब मिलता कि साहब अभी राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved