img-fluid

सालों बाद मिला अपने मकान का मालिकाना अधिकार

February 13, 2025

  • बचे हुए ग्रामीणों को बांटे सवा दो हजार से अधिक स्वामित्व पत्र

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जो जहां बरसों से रह रहे हंै, उन्हें स्वामित्व पत्र देने की योजना के तहत कल तिल्लौर क्षेत्र में तीन पंचायतों के लोगों को करीब सवा दो हजार स्वामित्व पत्र बांटे गए। इसके बाद अब वे जहां रह रहे थे, उसी मकान के मालिक भी हो गए। इसके पहले प्रधानमंत्री ने वर्चुअली तौर पर राऊ विधानसभा में स्वामित्व अधिकार पत्र का विपतरण किया था। राऊ में कुल 10 हजार से अधिक स्वामित्व पत्रों का वितरण किया जाना है, जिसके दो चरण पूरे हो चुके हैं।

राऊ विधानसभा की 32 पंचायतों में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास उस भूमि या मकान में रहने का अधिकार नहीं है, उन्हें अलग-अलग चरण में स्वामित्व पत्रों का वितरण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजना के तहत राऊ क्षेत्र में 10 हजार से अधिक लोगों के स्वामित्व पत्र विधायक मधु वर्मा ने मंजूर करवाए हैं, जिन्हें अब वितरित करने का काम चल रहा है।


कल तिल्लौर में बनने वाली डेढ़ करोड़ की सडक़ा का भूमिपूजन कार्यक्रम भी था, जिसमें जयपालसिंह चावड़ा और रवि रावलिया भी मौजूद रहे। भूमिपूजन के बाद तिल्लौर क्षेत्र के करीब सवा दो हजार लोगों को उनके स्वामित्व के पत्र वितरित किए गए। इनमें तिल्लौरखुर्द, पिपलदा व धमनाय की पंचायतें शामिल रहीं। तिल्लौरखुर्द में 1200, पिपलदा में 800 एवं धमनाय में 300 स्वामित्व पत्रों का वितरण किया गया। इसके बाद अब उस भूमि या मकान में रहने वाले व्यक्ति को उसका पूरा अधिकार मिल गया है।

दरअसल अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे लोग हैं जो वहां सालों से रह रहे हैं, लेकिन उनके पास उस जगह का स्वामित्व नहीं है। इसी को लेकर केन्द्रीय सरकार ने ये योजना शुरू की थी और उसका लाभ अब ग्रामीणों को दिया जा रहा है। इंदौर शहर की सभी ग्रामीण विधानसभाओं में इसका फायदा ग्रामीणों को मिल रहा है, लेकिन राऊ में सबसे ज्यादा पंचायत होने के कारण यहां हितग्राहियों की संख्या सबसे ज्यादा है, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से पत्रों का वितरण किया जा रहा है।

Share:

  • इंदौर में अब 5500 स्थानों पर चुकाना पड़ेगी स्टाम्प ड्यूटी, 25 फीसदी तक होगी बढ़ोतरी भी

    Thu Feb 13 , 2025
    पंजीयन विभाग के मुताबिक 300 से ज्यादा नए स्थान जुड़ेंगे, तो 4 हजार स्थानों पर होगी वृद्धि, आगामी वित्त वर्ष की गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू इंदौर। पंजीयन विभाग ने आगामी वित्त वर्ष की गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया मुख्यालय से मिले निर्देशों के तहत शुरू कर दी है। इंदौर में कई ऐसे स्थान हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved