img-fluid

शादी के बाद सना खान को लेकर ड्राइव पर निकले मौलाना मुफ्ती

November 28, 2020

सना खान ने कुछ दिनों पहले मौलाना मुफ्ती अनस संग निकाह किया है। सना ने निकाह की फोटो शेयर कर फैन्स को चौंका दिया था। अब शादी के बाद मौलाना मुफ्ती सना को लेकर ड्राइव पर निकले। मौलाना मुफ्ती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है जिसे सना ने शूट किया है। इस वीडियो में मुफ्ती कार ड्राइव करते दिख रहे हैं। वहीं सना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी सास के हाथों बनी बिरयानी की फोटोज शेयर की थी। सना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, सासु मां मेरे लिए बिरयानी बना रही हैं।

सना ने अपनी मेहंदी की फोटोज भी शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सना ने लिखा, ‘अगर मेरा इश्क का इतना पाक ना होता तो मेरी मेहंदी का कलर इतना डार्क नहीं होता।’

मौलाना मुफ्ती ने सना से शादी करने के बाद उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा था, ‘और तुम अपने रब की कौन-कौन सी नैमतों को झुठलाओगे। शुक्रिया मेरी लाइफ में आने के लिए और एक खूबसूरत जर्नी बनाने के लिए। थैंक्यू आपके प्यार और सपोर्ट के लिए।’

बता दें कि सना ने परिवारवालों की मौजूदगी में मौलाना मुफ्ती अनस के साथ सूरत में निकाह किया। कुछ दिनों पहले सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर फैन्स को शुक्रिया कहा था और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई थी।

सना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन कुछ दिन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वह दौलत और शोहरत कमाए?”

उन्होंने आगे लिखा था- क्या यह नहीं सोचता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा हैं? क्या उस इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है।

Share:

  • विशाल का नया गीत ‘वो चांद कहां से लाओगी‘ हो रहा वायरल

    Sat Nov 28 , 2020
    जयपुर । इस साल की शुरुआत में गीत ’आज भी’ की भारी सफलता के बाद गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा और वायरल ओरिजिनल्स आपके लिए लेकर आये हैं – ’वो चांद कहां से लाओगी’। विशाल द्वारा खुद गाया और बनाया गया यह मधुर गीत हर उस व्यक्ति के दिल को छू लेगा जिसने किसी रिश्ते में प्रेम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved