मुंबई (Mumbai)। देश में पुणे में रफ्तार पोर्श कार (Speed porsche car) ने सनसनी फैला दी थी। यहां एक नाबालिग ने अपनी पोर्श कार (Speed porsche car) से एक युवक और युवती की कूचलकर जान ले ली थी। ऐसी ही घटना अब राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में देखने को मिली है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू ऑडी कार (out of control audi car) ने बुजुर्ग की जान ले ली है। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।
नोएडा में तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक बुर्जुग को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह कई फीट ऊपर हवा में उछल कर फिर नीचे गिर गए। टक्कर की वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला थाना सेक्टर 24 इलाके के कंचनचूंगा मार्केट के पास की बताई जा रही है। पूरी घटना सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गई।
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा कि बुजुर्ग सड़क किनारे चल रहे हैं तभी एक तेज रफ्तार ऑडी कार उन्हें जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर के बाद बुर्जुग कई फीट ऊपर हवा में उछल कर फिर नीचे गिर जाते हैं और वहीं उनकी मौत हो जाती है। घटना के बाद ऑडी चालक फरार है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने कहा, “गिझोड़ गांव के पास रहने वाले प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने आज सेक्टर 24 पुलिस थाने में संपर्क किया और अधिकारियों को सूचित किया कि उसके पिता जनक देव साह को एक कार ने टक्कर मार दी और हादसे में उनकी मौत हो गई। मामले में तुरंत FIR दर्ज की गई। कार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अन्य पुलिस टीमें भी मामले की जांच कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved