img-fluid

रोहित-विराट के बाद अब इस खिलाड़ी की वापसी, 7 महीने बाद टीम में एंट्री

October 20, 2025

डेस्क: न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम (Cricket Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 26 अक्टूबर से खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कुल 14 खिलाड़ी चुने गए हैं. इनमें एक दिग्गज का नाम भी शामिल है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है. लेकिन अब ये खिलाड़ी जल्द ही वापसी करता हुआ नजर आने वाला है.

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, ऑलराउंडर नाथन स्मिथ की वापसी हो रही है, जो चोटों से उबरने के बाद मैदान पर लौट रहे हैं. विलियमसन मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से ही टीम से बाहर थे, वह एक हल्की मेडिकल परेशानी के चलते हाल ही में टी20 सीरीज से भी चूके थे. वहीं, स्मिथ ने अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी पेट की चोट से रिकवर किया है.


बता दें, केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसका मतलब है कि वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की तुलना में विदेशी टी20 लीग और बाकी क्रिकेट में खेलने के लिए ज्यादा स्वतंत्र हैं. ये भी एक वजह है कि केन विलियमसन ने पिछले 7 महीनों में न्यूजीलैंड के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. उनके साथ डेवन कॉन्वे, फिन एलन, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम सीफर्ट ने भी ऐसा ही एग्रीमेंट किया है.

दूसरी ओर, टीम में अहम खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फौल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डैरील मिचेल, रचिन रविंद्र, विल यंग शामिल हैं. फौल्केस को सितंबर में न्यूजीलैंड ए के लिए लगातार अर्धशतकों के दम पर मौका मिला है. हालांकि, फिन एलन, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, विल ओ’रर्क, ग्लेन फिलिप्स और बेन सीयर्स चोटों के कारण बाहर हैं.

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Oct 20 , 2025
    दीपावली के बहाने दावेदारी पर जोर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की टीम के गठन को लेकर आज-कल की स्थिति बनी हुई है। कोशिश तो यह की जा रही थी कि दीपावली के त्योहार के पहले ही टीम का गठन कर दिया जाए, ताकि जिन लोगों को पद मिले वह लोग पद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved