
डेस्क: दवा के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के निशाने पर दारू (Alcoholic) आ गई है. जी हां, हम यहां पर कोई मजाक नहीं कर रहा है. वास्तव में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह फ्रांसीसी वाइन (French Wine) और शैंपेन (Champagne) पर 200 फीसदी टैरिफ (Tariff) लगाएंगे. उनका दावा है कि इस कदम से फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ट्रंप की ओर से गठित किए गए शांति बोर्ड की पहल में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएंगे. जब एक पत्रकार ने मैक्रॉन के बोर्ड में शामिल न होने के बयान के बारे में ट्रंप से पूछा, तो ट्रंप ने कहा कि क्या उन्होंने ऐसा कहा? खैर, उन्हें कोई नहीं चाहता, क्योंकि वे बहुत जल्द पद छोड़ देंगे. ट्रंप ने कहा कि मैं उनकी वाइन और शैंपेन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाऊंगा, और वे शामिल हो जाएंगे, लेकिन उनका शामिल होना जरूरी नहीं है.
मैक्रॉन के करीबी एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि फ्रांस फिलहाल इस बोर्ड में शामिल होने नहीं जा रहा है. ट्रंप ने पिछले सितंबर में गाजा युद्ध को समाप्त करने की अपनी योजना की घोषणा करते समय ही शांति बोर्ड की स्थापना का प्रस्ताव रखा था. लेकिन पिछले सप्ताह ग्लोबल लीडर्स को भेजे गए निमंत्रण में ग्लोबल लेवल पर संघर्षों को समाप्त करने में एक व्यापक भूमिका की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है.
रॉयटर्स द्वारा देखे गए दस्तावेज के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगभग 60 देशों को भेजे गए एक ड्राफ्ट चार्टर में मेंबर्स से तीन साल से अधिक समय तक सदस्यता बनाए रखने के लिए 1 अरब डॉलर नकद योगदान करने का आह्वान किया गया है. रविवार को सरकारों ने ट्रंप के इस निमंत्रण पर सतर्कतापूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त की, एक ऐसी योजना जिसके बारे में राजनयिकों का कहना है कि यह संयुक्त राष्ट्र के कामकाज को नुकसान पहुंचा सकती है. सोमवार को ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शांति बोर्ड का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है.
अगर यूएस फ्रेंच वाइन पर 200 फीसदी का टैरिफ लगाता है तो कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है. उदाहरण के लिए, अमेरिका में फ्रेंच की basic Bourgogne AOC wine की एक बोतल 20 से 40 डॉलर के बीच है. 200 फीसदी का टैरिफ लगने के बाद इसकी कीमत 60 से 120 डॉलर प्रति बोतल तक पहुंच सकती है. इसका मतलब है कि अमेरिका में फ्रेंच वाइन के शौकीनों को अपनी जेब ज्यादा खाली करनी पड़ सकती है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved