img-fluid

टीवी के बाद अब थिएटर में भी हंसी का धमाका, ‘भाभी जी घर पर हैं’ फिल्म बनकर मचाएगी तहलका

January 10, 2026

 

नई दिल्ली। भाभी जी घर पर हैं(Bhabhi Ji Ghar Par Hain)शो(The show)को काफी पसंद किया जाता है और यही वजह है कि इस शो को अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा(This show will now be shown on the big screen)
यानी अब ये शो फिल्म(Now this show is a film) के रूप में आ रही है वो भी दिलचस्प स्टार कास्ट के साथ(With an interesting star cast)।

भाभी जी घर पर हैं शो(Bhabhi Ji Ghar Par Hain show) कई साल से टीवी पर(On TV) सबका दिल जीत रहा है(It’s winning hearts)। शो के हर किरदार(Every character in the show) को दर्शकों से खूब प्यार मिला है और अब इस प्यार को और बड़ा करने के लिए फिल्म अब बड़े पर्दे पर आ रही है। भाभी जी घर पर हैं(Bhabhi Ji is at home) फन ऑन द रन मूवी आ रही है जिसमें इस स्टोरी को थिएटर में दिखाया जाएगा।

इस फिल्म के जरिए फैंस को वही फ्लेवर मिलेगा। फिल्म में वही भाभी जी के साथ विभूती और तिवारी का मस्ती भरा अंदाज दिखेगा। फिल्म में शो के फेमस डायलॉग सही पकड़े हैं और आई लाइक इट भी आपको सुनने को मिलेगा जिससे आपका फिल्म से कनेक्शन बना रहा है।

कौन-कौन आएगा फिल्म में नजर
इंट्रेस्टिंग बात यह है कि फिल्म में अंगूरी भाभी के रोल में शुभांगी अत्रे ही नजर आएंगी। इसमें उनके साथ आसिफ शेख, रोहिताश गौर। इनके अलावा रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ भी नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने पिछले साल नवंबर में फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। भाभी जी घर पर हैं फन ऑन द रन को जी सिनेमा ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।फिल्म का पोस्टर शेयर कर अब मेकर्स ने लिखा, गली-गली में होगा शोर क्योंकि भाभी जी की सवारी निकल पड़ी है थिएटर्स की ओर।


  • शुभांगी की फैंस से रिक्वेस्ट
    शुभांगी जो अब शो का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, ‘मैं काफी खुशी के साथ आपके साथ अपने स्पेशल प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर रही हूं। ये जर्नी आपके प्यार और विश्वास के बिना नहीं हो पाता
    उन्होंने आगे लिखा, ‘ये फिल्म हमारे प्यार, पैशन और डेडिकेशन से बनी है जिसे हम बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। हम उन सबके आभार हैं जो हमारी जर्नी के हिस्सा रहे और खासकर आप, हमारी ऑडियंस। प्लीज इस प्रोजेक्ट पर अपना प्यार जरूर दें और हमारी इस जर्नी में साथ रहें। आपका आशीर्वाद इस फिल्म को और स्पेशल बना देगा।’

    Share:

  • ममता बनर्जी का बड़ा दावा, बोलीं- अमित शाह की पेन ड्राइव मेरे पास, ज्यादा दबाव डाला तो खोल दूंगी पोल

    Sat Jan 10 , 2026
    नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां सियासी पारा हाई है। एक दिन पहले जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पॉलिटिकल कंसल्टेंट I-PAC के ऑफिस और उसके निदेशक प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापेमारी की, वहीं इसके खिलाफ पश्चिम बंगाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved