img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के खुलासे के बाद केंद्र पर भड़की कांग्रेस, कहा- ‘यही वजह है कि…’

July 04, 2025

नई दिल्ली: भारत (India) के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह (Lt Gen Rahul R Singh) की ओर से चीन (China) को लेकर किए गए खुलासे पर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि हम वास्तव में पाकिस्तान (Pakistan) से नहीं, बल्कि चीन से लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने सार्वजनिक रूप से वही बातें कहा है जो ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के अंत के बाद से आम तौर पर माना जाता था.


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बार फिर दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर अचानक बंद किया गया क्योंकि उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्तक्षेप किया था. उन्होंने कहा, “चीन पाकिस्तानी एयरफोर्स को मैनेज कर रहा था. यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सिंगापुर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने सिंगापुर में खुलासा किया था.”

उन्होंने कहा, “यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी लगातार चीन की ओर से पेश की जा रही सामरिक, आर्थिक और कूटनीतिक चुनौतियों पर चर्चा की मांग कर रही है. चीन ने न केवल पाकिस्तानी वायु सेना पर कब्जा कर लिया है, बल्कि अब वे पाकिस्तान और बांग्लादेश की त्रिपक्षीय बैठक भी कर रहे हैं.”

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हम रिकॉर्ड व्यापार घाटे से गुजर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हमें चीन से उत्पन्न राजनीतिक, सामरिक, आर्थिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा. कांग्रेस पार्टी यह मांग करती रहेगी कि हम चीन पर पूरी चर्चा करें और इन चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक संकल्प पर आम सहमति बनाएं.”

Share:

  • पन्ना के सिविल न्यायालय में कार्यरत महिला कर्मचारी ने खाया जहर

    Fri Jul 4 , 2025
    पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सिविल न्यायालय (Civil Court) में पदस्थ महिला कर्मचारी (Female Employee) ने जहरीला (Poisonous) पदार्थ खा लिया. जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम प्रियंका रैकवार (Priyanka Raikwar) था, जो न्यायालय में चपरासी के पद पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved