
इंदौर (Indore)। समीपस्त सिमरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोरल (Choral) में स्थित निर्माणाधीन चोरल रिवर रिसोर्ट (Choral River Resort) में कॉटेज की छत गिरने से उसके नीचे दबकर मरे पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस सिमरोल ने जमीन मालिक, रिसोर्ट मलिक तथा मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। देहात एसपी हितिका वासल ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिला में रिसोर्ट के मैनेजर राहुल अहिरवार निवासी सीहोरके अलावा रिसोर्ट मलिक विकास पिता विक्रम श्रीवास निवासी साजन नगर इंदौर, अनायास पति भारत डेमवला निवासी द्वारकापुरी रिहाना पति जतिन डैम वला, के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
गौरतलाब रहे की इस हादसे में पांच लोगों की जान गई है यह सभी छठ के नीचे सो रहे थे घटना देर रात की है लेकिन लोगों को सुबह पता चला। जिन लोगों की जान गई हैं उनमें पवन पांचाल पिता भवरलाल निवासी बांसवाड़ा राजस्थान, हरि ओम मालवी वर्सेस शाजापुर अजय पिता रमेश मालवीय राजा पिता शेर सिंह निवासी इंदौर तथा गोपाल पिता बाबूलाल प्रजापति निवासी छोटा शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved