विदेश

नवीन की मौत के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र ने मांगी मदद, कहा- हम बंकर में छिपे हैं, यहां बम गिर रहे…

खारकीव। यूक्रेन के खारकीव में रूसी हमले (Russian attacks in Kharkiv, Ukraine) में भारतीय छात्र नवीन की मौत (Indian student Naveen dies) हो गई. नवीन कर्नाटक(Karnataka) का रहने वाला था. नवीन की मौत के बाद खारकीव में फंसे अब एक और भारतीय छात्र (Indian student) ने वीडियो जारी कर मदद मांगी है. छात्र ने बताया कि खारकीव में बम गिर रहे हैं, लगातार गोलीबारी हो रही है. ऐसे में लोगों को बंकरों में रहना पड़ रहा है.
छात्र ने वीडियो जारी कर बताया कि उसका नाम आशुतोष है. वह तमिलनाडु के चेन्नई का रहने वाला है. अभी खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. आशुतोष ने बताया कि खारकीव में स्थिति काफी खराब है. यहां बम गिराए जा रहे हैं और फायरिंग हो रही है.



आशुतोष ने कहा, दुर्भाग्य है कि आज एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. जब वह खाना लाने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा, हम बंकर और बेसमेंट में रह रहे हैं. यहां बिजली नहीं है, इसलिए हम अपने घरवालों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. हमारी मदद कीजिए. हमें आपकी मदद की जरूरत है. इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा दो. हम सभी डरे हुए हैं. हमें यहां से निकालने में मदद कीजिए.
उधर, भारतीय छात्र की मौत पर केंद्र सरकार ने कहा कि खारकीव में बिगड़ते हालात चिंता का विषय हैं. खारकीव में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमने पहले ही रूसी और यूक्रेनी दूतावासों से खारकीव और अन्य संघर्ष वाले क्षेत्रों से छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया है.
सरकार ने कहा, यह मांग इस गतिरोध की शुरुआत यानी 24 फरवरी से लगातार यूक्रेन और रूस के सामने की जा रही है. यह जरूरी है कि रूस और यूक्रेन सुरक्षित मार्ग की हमारी आवश्यकता पर तत्काल जवाब दे. सरकार ने कहा, जहां संघर्ष नहीं हो रहा है, वहां निकासी आसानी से हो रही है. अभी तक 9000 लोग यूक्रेन से बाहर आए हैं. सुरक्षित स्थानों पर काफी कम संख्या में भारतीय लोग हैं. हम यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेंगे.

Share:

Next Post

यूपी  चुनाव का छठा चरण : 10 जिलों की 57 विधानसभा क्षेत्रों में कल है मतदान

Wed Mar 2 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के छठे चरण के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के प्रतिष्ठापक चुनाव क्षेत्र गोरखपुर (Gorakhpur) समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है । इस चरण की सभी सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा। […]