
पन्ना। पन्ना (Panna) में 4 कैरेट 1 सेंट के चमकीले पत्थर पर से आज अंततः सस्पेंस हटा, जिसको लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था। चार दिन बीत जाने के बाद आज चमकीले पत्थर का निरीक्षण हीरा पारखी (Diamond Connoisseur) ने किया। ये चमकीला पत्थर जेम्स क्वालिटी (Gem Quality) का हीरा निकला। नियमानुसार इसे हीरा कार्यालय में जमा कर लिया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है। इसे आने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved