img-fluid

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दो महीने के भीतर सभी अपराधी जेल भेजे जाएंगे – राजद नेता तेजस्वी यादव

November 02, 2025


पटना/मोकामा । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद (After the formation of the Grand Alliance Government) दो महीने के भीतर (Within Two Months) सभी अपराधी जेल भेजे जाएंगे (All Criminals will be sent to Jail) ।


पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। बिहार में लगातार महाजंगलराज की स्थिति बनी हुई है। बिहार में एक दिन ऐसा नहीं बीत रहा, जब गोलियां न चल रही हों। यह एनडीए को दिखाई नहीं देता। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं, लेकिन बिहार की स्थिति बहुत खराब है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 18 नवंबर को हम शपथ लेंगे। 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच जाति-धर्म से परे हर अपराधी को जेल भेजा जाएगा। राजद नेता ने कहा कि इस बार स्पष्ट है कि बिहार की जनता महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है।

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में फैक्ट्री लगाते हैं और बिहार में वे विक्ट्री चाहते हैं, यह नहीं चलेगा। एनडीए के लोग कह रहे हैं कि बिहार में एक करोड़ रोजगार देंगे। 11 साल में एनडीए ने एक नौकरी नहीं दी। बिहार में रोजगार देने का वादा सिर्फ जुमला है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग अपराधियों को संरक्षण देते हैं।

मोकामा में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है। तेजस्वी यादव ने मोकामा की जनता से राजद उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोकामा में आयोजित इस जनसभा में आए लोगों की भीड़ का उत्साह और जुनून बता रहा है कि सरकार बदलने वाली है, बिहार बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि एनडीए को 20 साल मिले, वे जो 20 साल में नहीं कर पाए, हम उसे 20 महीने में कर देंगे। मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है। इसलिए जनता से तेजस्वी सिर्फ 20 महीने मांग रहा है।

उन्होंने कहा कि एक मौका तेजस्वी को और 20 महीने चाहिए। पहले जो कहा, वो किया, अब जो कह रहे हैं, वो करेंगे। 17 महीने में पांच लाख नौकरियां दीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे, “पैसा कहां से लाएगा, नौकरी कहां से देगा?” हमने दिखा दिया। मेरी उम्र कच्ची हो सकती है, जुबान पक्की ही है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए आप सभी का साथ जरूरी है। इस बार हम सभी मिलकर नया बिहार बनाना चाहते हैं, जहां हर किसी को रोजगार मिले, शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, किसानों की आय दोगुनी हो, ऐसी सरकार हम बनाएंगे।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बताना चाहता हूं कि मैं डरा हुआ नहीं हूं। मैं एक बिहारी लड़का हूं और ‘एक बिहारी, सब पर भारी’ है। आपको यह हमेशा याद रखना चाहिए। मैं लालू यादव का बेटा हूं, मैं डरा हुआ नहीं हूं। मैं कभी भी पीएम मोदी और अमित शाह से नहीं डर सकता हूं। उन्होंने जोश भरे अंदाज में कहा कि तूफान से लड़ने का मजा ही अलग होता है। हम डरने वाले नहीं हैं। 14 नवंबर को परिणाम आएगा, 18 तारीख को शपथ लेंगे।

Share:

  • चुनाव आयोग और बिहार की जनता के दबाव में हुई अनंत सिंह की गिरफ्तारी - राजद नेता मीसा भारती

    Sun Nov 2 , 2025
    पटना । राजद नेता मीसा भारती (RJD leader Misa Bharti) ने कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी (Anant Singh’s Arrest) चुनाव आयोग और बिहार की जनता के दबाव में हुई (Was due to pressure from the Election Commission and the People of Bihar) । जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved