img-fluid

गृहमंत्री के बाद अल्प प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री

February 25, 2022

जबलपुर। मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज शुक्रवार सुबह शहर पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने उनकी अगुवाई की। श्री मिश्रा यहां केंट क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आये, लेकिन उससे पूर्व उन्होनें नेताजी सुभाषच्रंद्र बोस केन्द्रीय जेल का दौरा किया। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि नेताजी के यहां रहने से जबलपुर की मिटटी पवित्र हो गई। इसके पहले गृहमंत्री सर्किट हाऊस पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मुलाकात की।


वहीं दोपहर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डुमना विमानतल पर अल्प समय के लिये प्रवास हुआ। डुमना विमानतल पर उनका स्वागत जी एस ठाकुर, रानू तिवारी, कमलेश अग्रवाल, जय सचदेवा, पंकज दुबे ने किया । इस अवसर पर कमिश्नर बी चन्द्रशेखर, आईजी पुलिस उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री चौहान तकरीबन पांच मिनट रुकने के बाद हेलिकॉप्टर से शहडोल रवाना हुये ।

Share:

  • मोटर साइकिल की टक्कर से बाईक सवार की मौत

    Fri Feb 25 , 2022
    शहपुरा कनवास मेन रोड पर हादसा जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्रातंर्गत कनवास मेन रोड पर एक मोटर साइकिल सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved