img-fluid

पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद सहकर्मी से चक्कर, पति से मांगा तलाक और जान से मारने की दी धमकी

June 15, 2025

हाजीपुर। बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। जहां एक पति (Husband) ने पत्नी (Wife) की खुशी के लिए अपने मां के गहने तक बेच डाले, लेकिन बेवफा पत्नी खाकी की वर्दी (Khaki Uniform) पहनते ही अपने पति को छोड़ दिया। साथी पुलिसकर्मी के साथ इश्क लड़ाने लगी। पति ने विरोध किया तो पत्नी ने उससे तलाक (Divorce) मांग लिया। ऐसा नहीं करने पर झूठे मुकदमे पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी है। साथ ही पत्नी अपने ही पति को जान से मारना चाहती है। लाचार पति ने अब बिहार पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। अपनी धोखेबाज पत्नी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

यह हैरान कर देने वाला मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है। जहां थाने में एक पति ने अपने ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी पर आरोप लगाया कि वह दूसरे के साथ अवैध संबंध में है। पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रही है। पति ने पुलिस को अपनी पत्नी का बॉयफ्रेंड के साथ इश्क लड़ाते हुए वीडियो भी उपलब्ध कराया है।

साल 2020 में पंकज कुमार साह की शादी पूजा कुमारी से हुई थी। पूजा की चाहत थी कि मैं पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करूं। इसको लेकर पंकज अपनी पत्नी पूजा के लिए मेहनत-मजदूरी करके अपने पत्नी पूजा को पढ़ाया। यहां तक की पंकज ने पत्नी की पढ़ाई के लिए अपनी मां के गहने-जेवरात भी बेच डाले। इस तरह पत्नी पूजा कुमारी की अग्निशमन विभाग में फायरमैन के रूप में नौकरी लग गई। दोनों की एक बेटी भी है।


अग्निशमन विभाग में पूजा की पहली पोस्टिंग बिहार के सुपौल जिले की त्रिवेणीगंज में हुई है। ट्रेनिंग के दौरान ही पूजा के अवैध संबंधों का शिकायत पति पंकज के पास पहुंचने लगी। जब पति पंकज पूजा के शिकायतों की पड़ताल करने के लिए पहुंचा तो पूजा अपने पति पंकज के साथ रहने से इनकार कर दी। अपने ही पति से तलाक देने की मांग करने लगी। तलाक नहीं देने पर झूठे मुकदमे करने और जान से मारने की धमकी तक दे दी।

जब पत्नी बेवफा निकल गई तो बेनकाब करने के लिए पंकज ने कुछ लोगों की मदद ली। जिस मकान में पत्नी पूजा किराए पर रहती थी, वहां अचानक पति पंकज अपने कई साथियों के साथ पहुंच गया। ऑन कैमरा पत्नी पूजा फायर पुलिस के ड्रेस में अर्धनग्न अवस्था में पकड़ी गई।

वह अपने बॉयफ्रेंड राहुल कुमार के साथ कमरे में थी। जो पूजा के साथ फायरमैन विभाग में है। इस दौरान राहुल ने छिपने की कोशिश की। अंत में वह बेड के नीचे से निकल कर बाहर आया है। ऑन कैमरा पूजा से इश्क लड़ाते हुए पकड़ा गया। इस तरह पंकज ने अपने बेवफा पत्नी पूजा को पूरी तरह पर्दाफाश कर दिया।

पंकज ने यही वीडियो पुलिस और मीडिया में उपलब्ध कराया है। हांलांकि, विभागीय पत्नी होने के कारण पंकज पर दबाव बनाया जा रहा है। धमकी दी जा रहा कि जिससे तंग आकर पंकज अब अपने पत्नी के खिलाफ चंदपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पंकज ने जिले के पुलिस कप्तान से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस आवेदन के अनुसार, मामले की तहकीकात कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Share:

  • टी-20 क्रिकेट में कायरन पोलार्ड ने किया कमाल, इस मामले में विराट कोहली से निकले आगे

    Sun Jun 15 , 2025
    डेस्क। अमेरिका (America) में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) 2025 में वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved