img-fluid

जायरा और सना के बाद अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री, बोलीं – हमेशा हिजाब में रहूंगी

February 21, 2022


नई दिल्ली: जायरा वसीम और सना खान के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने ग्लैमर इंडस्ट्री का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने सब कुछ छोड़ हिजाब में रहने की ठानी है और अल्लाह की इबादत में अपना जीवन समर्पित करना चाहती हैं. एक्ट्रेस महजबी सिद्दीकी (Mehjabi Siddiqui) ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से इस बात को लेकर परेशान थीं.

हमेशा हिजाब में रहेंगी महजबी
‘बिग बॉस 11’ में नजर आ चुकी महजबी सिद्दीकी (Mehjabi Siddiqui) ने शो खत्म होने के बाद अपने मेकओवर से हर किसी को चौंका दिया था. बता दें कि बिग बॉस के घर में उन्होंने बतौर कॉमनर एंट्री ली थी. अब महजबी सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि वह अब से हमेशा हिजाब में ही रहेंगी. इंस्टाग्राम पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर करते महजबी सिद्दीकी ने अपनी बात सामने रखी है और कहा है कि अब वह अल्लाह के रास्ते पर ही चलना चाहेंगी. बिग बॉस स्टार ने यह बात भी साफ की है कि वह पिछले एक साल से सना खान को फॉलो कर रही हैं और उनसे प्रभावित होकर ही उन्होंने अल्लाह की राह पर चलने का फैसला लिया है.


महजबी सिद्दीकी का पोस्ट वायरल
महजबी सिद्दीकी ने पोस्ट में लिखा है, ‘मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले….’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी भी सुकून नहीं मिल सकता है. आप किसी को खुश करने के लिए जितना कुछ भी कर लो लोग खुश नहीं होते हैं. इससे बेहतर है कि अल्लाह को खुश रखा जाए. मैं सना बहन को एक साल से फॉलो कर रही हूं.’ महजबी ने आगे लिखा है, ‘अल्लाह की इबादत करके मुझे सुकून मिला है और मैं चाहती हूं कि अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए.’

जायरा और सना ने भी छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री
महजबी सिद्दीकी ने ये बात भी साफ की है कि वह ग्लैमर की दुनिया से तौबा कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले सना खान और जायरा वसीम ने भी इसी तरह ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली थी. इन दिनों देश में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने का मुद्दा हर तरफ छाया हुआ है. इस पर हर किसी की राय अलग-अलग है और इसी बीच महजबी सिद्दीकी की पोस्ट लोगों के बीच आग की तरह वायरल होने लगी है.

Share:

  • Old Vehicle Ban: अब नहीं बचा पाएंगे अपना 10 साल पुराना वाहन, इस नए नियम से बचना होगा मुश्किल!

    Mon Feb 21 , 2022
    नई दिल्लीः दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण अपने चरम पर है और अब जानलेवा रूप ले चुका है. इसके कई सारे कारण हैं जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण कारणों में एक वाहनों से निकलने वाला धुआं है. राजधानी दिल्ली और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल वाहनों से भी भारी मात्रा में प्रदूषण बढ़ता है और इससे निपटने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved