
आज नागपुर से इंदौर पहुंचेंगे भागवत जी, संघ कार्यालय पर ही करेंगे रात्रि विश्राम
इंदौर। आज सुबह राजवाड़ा चौक (Rajwada Chowk) स्थित मां अहिल्या देवी प्रतिमा (Mother Ahilya Devi Statue) का 108 नदियों (108 rivers) से एकत्रित जल से अभिषेक और पूजन किया गया। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री (Minister of Panchayati Raj) प्रहलाद सिंह (Prahlad Singh) ने यह जलाभिषेक किया और कल नर्मदा परिक्रमा पर उनकी किताब का विमोचन संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। वे आज शाम नागपुर से इंदौर पहुंचेंगे और संघ कार्यालय पर ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल विमोचन के पश्चात रवाना होंगे। पटेल की किताब परिक्रमा कृपा सार का विमोचन भी होगा।
अपनी किताब के बारे में पटेल ने बताया कि उन्होंने दो महत्वपूर्ण नर्मदा परिक्रमा की। पहले 1994 से 96 में, जिस पर यह किताब लिखी है और दूसरी किताब 2005 में पत्नी और अन्य सहयोगियों के साथ पूरी की है। इन यात्राओं का अनुभव और भावनाओं का संग्रहण ही पुस्तक के रूप में सामने आया है। यह मेरा सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक भागवत जी के कर कमलों से इसका विमोचन हो रहा है। उन्होंने खुद 106 से अधिक नदियों के उद्गम स्थलों से जल एकत्रित किया है और उनकी बेटी फलितसिंह पटेल ने 108 नदियों के जल का एक विशेष बॉक्स भी तैयार किया है, जो कल किताब विमोचन के अवसर पर संघ प्रमुख भागवत जी को भेंट किया जाएगा। आज सुबह पटेल ने 108 नदियों के उद्गम स्थल से एकत्रित जल से ही अहिल्या माता का जलाभिषेक और पूजन किया। उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय, सुमित्रा महाजन और क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, वहीं संघ प्रमुख श्री भागवत आज शाम नागपुर से इंदौर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम संघ कार्यालय सुदर्शन में करेंगे। कल दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर नर्मदा खंड सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विमोचन में भागवत मौजूद रहेंगे और इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन भी आएंगे। संस्थान के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज, कोषाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और सचिव गजेन्द्र आचार्य सहित पटेल के अलावा पारिवारिक मित्र व उद्यमी सुमित सूरी का विशेष सहयोग रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved