img-fluid

अहमदाबाद विमान हादसा: नतीजों पर पहुंचना जल्दबाजी… रिपोर्ट पर US जांच एजेंसी ने किया कमेंट

July 19, 2025

नई दिल्ली: अहमदाबाद (Ahmedabad) से लंदन (London) जाने वाला प्लेन 12 जून को क्रैश हो गया था. इस खतरनाक हादसे (Dangerous Accident) में विमान (Plane) में सवार सिर्फ एक ही शख्स बच पाया, बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट को लेकर अब अमेरिका राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (US National Transportation Safety Board) का बयान सामने आया है.

अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रमुख ने कहा कि एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की वजह के बारे में निष्कर्ष निकालना अभी जल्दबाजी होगी. दरअसल, AAIB की रिपोर्ट में फ्यूल के कटऑफ होने की बात सामने आई है. हालांकि, इसको कुछ ही देर में फिर से रन कर दिया गया था. इसी को लेकर अब अमेरिका की एजेंसी ने कहा है कि क्रैश के कारण पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी.

एनटीएसबी की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, इस तरह की जांच में समय लगता है. उन्होंने हाल की मीडिया रिपोर्टों को “समय से पहले और अटकलें लगाने वाली” बताया.


भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के नेतृत्व में जांचकर्ता, एनटीएसबी की सहायता से, 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने के लिए सबूतों को इकट्ठा कर रहे हैं, जिसमें 260 लोग मारे गए थे. एएआईबी और एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने भी जनता से आग्रह किया है कि जांच जारी रहने तक कोई निष्कर्ष न निकालें. अधिकारियों को दुर्घटना के संभावित कारण और भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचने के लिए सिफारिशें बताते हुए अंतिम रिपोर्ट जारी करने में एक वर्ष – कभी-कभी इससे भी अधिक समय लग सकता है.

एएआईबी ने क्रैश के बाद 15 पन्नों की एक शुरुआती रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में पाया गया है कि बोइंग कंपनी 787 ड्रीमलाइनर के दो फ्यूल नियंत्रण स्विच विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद “कटऑफ” हो गए थे, जिससे इंजनों का फ्यूल खत्म हो गया. हालांकि, लगभग 10 सेकंड के बाद ही स्विच को कटऑफ से रन किया गया. लेकिन दुर्घटना को टाला नहीं जा सका.

विमान की कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग से पता चला कि एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि क्या तुमने फ्यूल के स्विच कटऑफ किए, तब दूसरे ने कहा, नहीं मैंने नहीं किया, इसी के बाद फौरन स्विच को रन किया गया. इसी के बाद अब विमान के क्रैश होने को लेकर जांच जारी है. क्रैश की वजह को जानने को लेकर हर तरह के सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.

Share:

  • भाषा विवाद के बीच बोले उद्धव ठाकरे, "जिसने मुंबई को महाराष्ट्र से अलग किया, उसके टुकड़े करेंगे"

    Sat Jul 19 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते मराठी भाषा विवाद (Marathi language controversy) के बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने केंद्र के ऊपर मुंबई के महत्व को कम करने का आरोप लगाया है। शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT) के प्रमुख नेता ने कहा कि हम तोड़ने की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved