img-fluid

AI की वजह से हो सकता था भारत-पाक में परमाणु टकराव, रिपोर्ट में खुलासा

January 21, 2026

नई दिल्ली: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच साल 2025 के कई महीने में संघर्ष देखने को मिला था. अब इस संघर्ष को लेकर अंतरराष्ट्रीय थिंक टैंक SIPRI ने चेतावनी दी है कि तनाव के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार फर्जी सूचनाओं ने हालात को और गंभीर बना दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह टकराव आसानी से लंबा संघर्ष बन सकता था. यहां तक कि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच सीधे परमाणु टकराव का खतरा भी पैदा हो सकता था.

स्वीडन स्थित स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर यह रिसर्च नोट जारी किया. रिपोर्ट का शीर्षक है Addressing Multi-Domain Nuclear Escalation Risk इसमें भारत-पाकिस्तान के हालिया संघर्ष, ईरान से जुड़े इज़रायल के ऑपरेशन और रूस-यूक्रेन युद्ध का विश्लेषण किया गया है.


  • रिपोर्ट में 2025 के भारत-पाक संकट का जिक्र करते हुए कहा गया कि AI से तैयार गलत सूचनाओं ने युद्ध से जुड़े हालात की समझ को बिगाड़ दिया. SIPRI के अनुसार, इस तरह की फर्जी जानकारियां संघर्ष को और भड़का सकती थीं और परमाणु टकराव की आशंका भी बन सकती थी.

    थिंक टैंक ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे AI-आधारित दुष्प्रचार अभियान और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि वे जमीनी सच्चाई को छिपाकर परमाणु हथियार रखने वाले देशों के रणनीतिक फैसलों को प्रभावित कर सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फैले फर्जी कंटेंट पर SIPRI ने सूचना माहौल को सनसनीखेज तमाशा बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, AI से बने वीडियो और तस्वीरों के जरिए दोनों तरफ से सैन्य सफलता और इलाके पर कब्जे के झूठे दावे मुख्यधारा के मीडिया तक में दिखाए गए.

    हालांकि, भारत के सैन्य नेतृत्व ने पहले ही साफ किया है कि उस संकट के दौरान किसी भी तरह का परमाणु खतरा नहीं था. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 13 जनवरी को कहा था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बातचीत में परमाणु धमकी का कोई जिक्र नहीं किया. उन्होंने कहा, डीजीएमओ स्तर की बातचीत में परमाणु मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. जो भी परमाणु बयानबाजी हुई, वह पाकिस्तान के राजनेताओं की ओर से थी.

    Share:

  • The UAE’s Most Popular Destinations for High-End Road Trips

    Wed Jan 21 , 2026
    While your mind will be stumbling over Dubai, there are many routes across the UAE that would exceed your expectations with a memorable experience. With world-class highways, scenic landscapes, and a culture that embraces premium mobility, the UAE has become one of the best countries for high-end road trips. So whether it’s a luxury sedan, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved