
Viral News: कभी-कभी चूहे अपनी छोटी हरकतों की वजह से बड़ा काम बिगाड़ देते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि एक चूहे की वजह से एयरपोर्ट पर उड़ान में देरी करा सकती है? जी हां, एयर इंडिया की एक फ्लाइट सिर्फ एक चूहे की वजह से देर हो गई. टाटा समूह (Tata Group) द्वारा संचालित एअर इंडिया (Air India) की श्रीनगर-जम्मू उड़ान (Srinagar Jammu Flight) बृहस्पतिवार को विमान में एक चूहे के देखे जाने के बाद लगभग दो घंटे की देरी से रवाना हुई.
समय से दो घंटे बाद रवाना हुई फ्लाइट
उन्होंने कहा कि उड़ान संख्या एआई822 (AI822) के प्रस्थान का निर्धारित समय अपराह्न सवा दो बजे था, लेकिन यह शाम चार बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई. न्यूज एजेंसी ने एअर इंडिया (Air India) से इस मामले पर बयान लेने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बताते चले कि टाटा समूह ने 27 जनवरी को एअर इंडिया का संचालन संभाला. केंद्र ने सफल बोली प्रक्रिया के बाद पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन को टाटा समूह को बेच दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved