img-fluid

केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसदों को लेकर जा रहा एअर इंडिया विमान तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई डाइवर्ट, 100 पैसेंजर थे सवार

August 11, 2025

नई दिल्ली. एअर इंडिया (Air India) के विमान (plane) AI2455 को तकनीकी खराबी और रास्ते में खराब मौसम की वजह से चेन्नई (Chennai) डाइवर्ट करना पड़ा. विमान सुरक्षित रूप से चेन्नई एयरपोर्ट में लैंड किया, जहां विमान की जरूरी जांच की जाएगी. इस फ्लाइट में पांच सांसद (MPs)- केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस – दिल्ली जा रहे थे.

कांग्रेस नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा कि फ्लाइट की शुरुआत ही देरी से हुई और उड़ान भरने के तुरंत बाद हमें अभूतपूर्व टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.


वेणुगोपाल के मुताबिक, करीब दो घंटे तक विमान चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर क्लियरेंस का इंतजार करता रहा. पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक चौंकाने वाला पल आया – रिपोर्ट के मुताबिक उसी रनवे पर एक और विमान मौजूद था. कैप्टन के त्वरित निर्णय ने विमान को ऊपर खींच लिया और सभी यात्रियों की जान बच गई. दूसरी कोशिश में फ्लाइट सुरक्षित उतरी.

पैसेंजर सेफ्टी लक पर निर्भर नहीं होनी चाहिए- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद ने कहा, “हमें स्किल और लक दोनों ने बचाया, लेकिन पैसेंजर सेफ्टी लक पर निर्भर नहीं होनी चाहिए. मैं DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अपील करता हूं कि इस घटना की तत्काल जांच करें, जिम्मेदारी तय करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक दोबारा न हो.”

रनवे पर अन्य विमान की मौजूदगी से एअर इंडिया का इनकार
एअर इंडिया ने केसी वेणुगोपाल के एयरपोर्ट पर पहले से अन्य विमान की मौजूदगी के दावे को खारिज किया है. एयरलाइन ने कांग्रेस सांसद के एक्स पोस्ट में कमेंट कर कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर फ्लाइट का डायवर्जन एक सावधानीपूर्ण कदम था, जो संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति के कारण लिया गया. चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली बार लैंडिंग के प्रयास के दौरान, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने “गो-अराउंड” का निर्देश दिया था, और यह किसी अन्य विमान के रनवे पर मौजूद होने के कारण नहीं था.”

एअर इंडिया ने कहा, “हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों को संभालने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं, और इस मामले में भी उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया. हम समझते हैं कि यह अनुभव आपके लिए असहज रहा होगा और इस डायवर्जन से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. हालांकि, हमारे लिए यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद.”

एअर इंडिया ने जारी किया बयान
एअर इंडिया के आधिकारिक बयान में इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि रनवे पर किसी अन्य विमान की मौजूदगी ने लैंडिंग में दिक्कत पैदा की. एयरलाइन ने केवल तकनीकी समस्या और मौसम को डायवर्जन की वजह बताया. विमान 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था.

एअर इंडिया ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया और कहा कि चेन्नई में मौजूद उनकी टीम यात्रियों को हर संभव सहायता दे रही है और उन्हें जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Share:

  • Gaza में अल जज़ीरा के 5 पत्रकारों की मौत, इजरायल ने एक को बताया हमास का आतंकी

    Mon Aug 11 , 2025
    तेहरान। गाजा (Gaza) पर पूर्ण कब्जे के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) के प्लान के बीच इजरायली सुरक्षा बल (Israeli security forces.) वहां ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इन हमलों में अल जज़ीरा (Al Jazeera) के कम से कम पाँच पत्रकार मारे गए हैं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved